Begin typing your search above and press return to search.

CM योगी की अर्थी निकलवाने वाले डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई; विवादित बयान का Video हुआ था वायरल, अब हुए सस्पेंड..जानें पूरा मामला

CM योगी की अर्थी निकलवाने वाले डॉक्टर पर बड़ी कार्रवाई; विवादित बयान का Video हुआ था वायरल, अब हुए सस्पेंड..जानें पूरा मामला
X

UP CRIME NEWS

By Ashish Kumar Goswami

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल होता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एक अस्पताल के प्रभारी 'आप' नेताओं का समर्थन करते हुए विवादास्पद बयान देते नजर आ रहे है। जिसमें वे कहते है कि, 'अर्थी निकालनी है तो, मुख्यमंत्री योगी जी की निकालिये।' जिसके बाद यह बयान अब सोशल मीडिया पर खूब जोर-शोर से वायरल हो रहा है। वही अब उनपर कड़ी कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे के नेतृत्व में बिरसिंहपुर अस्पताल में तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान जब सी.एम.एस. डॉ. भास्कर प्रदर्शन खत्म कराने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि 'मेरी और सी.एम.ओ. की अर्थी क्यों निकालोगे, सरकार और योगी की निकालो।' जिसके बाद यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

इस वीडियो को लेकर बी.जे.पी. नेताओं ने खूब निंदा की। वहीं, सांसद संजय सिंह ने तो इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग तक कर दी। जिसके बाद इस मामले को तूल पकड़ता देख सरकार ने इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग को सौंपी। जांच सही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. भास्कर को निलंबित कर दिया है।

उनके खिलाफ मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसके अलावा बी.जे.पी. मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर जयसिंहपुर पुलिस ने उनके खिलाफ अनुशासनहीनता और जन-उकसावे का मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि, शासन के नियमानुसार, प्रदेश सरकार ने साफ कहा है कि, सरकारी पद पर रहते हुए सरकार या किसी भी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।

Next Story