Begin typing your search above and press return to search.

Sukma Naxalite Surrender: दो महिला नक्सली समेत नौ नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर 42 लाख का ईनाम था घोषित

Sukma Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस (Sukma Police) को मिली बड़ी सफलता मिली है. यहां नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमे दो महिला नक्सली भी शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम है.

Sukma Naxalite Surrender: दो महिला नक्सली समेत नौ नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी पर 42 लाख का ईनाम था घोषित
X
By Neha Yadav

Sukma Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस (Sukma Police) को मिली बड़ी सफलता मिली है. यहां नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिसमे दो महिला नक्सली भी शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम है.

जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति तथा "नियद नेल्ला नार" योजना से प्रभावित होकर और पुलिस की बढ़ती सक्रियता तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव और नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और बाहरी नक्सलियों के द्वारा स्थानीय नक्सलियों के शोषण और अत्याचार से तंग आकर दो महिला और सात पुरुष नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है.

सभी पिछले कई सालों से विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे थे. 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए और 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम है.

नक्सली संगठन को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज एसपी किरण चव्हाण, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सुरेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी रेंज सुकमा सीआरपीएफ, परमेश्वर तिलकवार एसडीओपी सुकमा, सुखविंदर सिंह सहायक कमांडेंट 223 वाहिनी सीआरपी के सामने आत्म समर्पण किया. इसमें नक्सली कवासी सोना को आत्मसमर्पण कराने में एडिशनल एसपी कोंटा का योगदान रहा. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25–25 हजार रुपए और कपड़े प्रदान किए गए.

आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण:–

01. रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का पिता स्व. कोसा (प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा, वर्तमान निवासी बेदरे पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा (छ0ग0),

02. प्रदीप उर्फ रव्वा राकेष पिता स्व. पाण्डू (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरकनगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर (छ0ग0),

03. कवासी सोना पिता मुडा (किस्टाराम एरिया कमेटी एम0आई0 इंचार्ज/एसीएम, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सल्लातोंगा थाना किस्टाराम जिला सुकमा,

04. नवीन उर्फ सोड़ी मंगा पिता भीमा (एओबी सीसीएम उदय का गार्ड कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा,

05. मड़कम जोगा पिता स्व0 देवा (किस्टाराम एरिया कमाण्ड इनचीफ $ रक्षा षाखा अध्यक्ष/एसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटेमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा,

06. मुचाकी देवा पिता स्व. गुड्डी (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टी.डी. टीम सदस्य/एसीएम ईनामी

05 लाख) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोत्ताचेरू थाना भेजी जिला सुकमा,

07. महिला माड़वी सुक्की पिता स्व0 गुज्जा पति मड़कम जोगा (गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर ईनामी 03 लाख) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरेवाया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा,

08. महिला करतम वेल्ली पिता स्व. देवा पति मुचाकी देवा (गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय प्लाटून नंबर 12 की पार्टी सदस्या, ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हन्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर, हाल मरकनगुड़ा, एवं

09. माड़वी राकेष पिता भीमा (पेद्दाबोड़केल एलओएस पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकनगुड़ा सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0)



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story