Begin typing your search above and press return to search.

Subrata Roy Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सुब्रत रॉय, पोते ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में शामिल हुए दिग्गज

Subrata Roy Funeral: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय गुरुवार शाम पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्‍कार बैकुंठ धाम श्मशान घाट में किया गया। यह वही श्मशान घाट है जिसका उन्‍होंने जीर्णोद्धार कराया था।

Subrata Roy Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए सुब्रत रॉय, पोते ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में शामिल हुए दिग्गज
X
By Npg

Subrata Roy Funeral: सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय का गुरुवार दोपहर बाद बेहद गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हालांकि उनके दो बेटे उनके अंतिम बार दर्शन नहीं कर सके, वहीं चिता को मुखाग्नि पोते हिमांक रॉय ने दी है. इससे पहले सहारा श्री के पार्थिव शरीर को जनता दर्शन के लिए राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित सुब्रत रॉय के आवास सहारा सिटी में रखा गया था, जहां श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी रही.

बता दें क‍ि सुब्रत रॉय को प्लेटफार्म नंबर 8 पर मुखाग्‍न‍ि दी गई. सहारा परिवार के लिए प्लेटफॉर्म 7 से लेकर 9 तक को रिजर्व रखा गया था और पूरे बैकुंठ धाम को फूलों से सजाया गया था. घाट पर सहाराश्री परिवार के लोगों के लिए पार्किंग आरक्षित कर दी गई थी.

सहारा श्री के निधन के बाद से ही उनके करीब रहे फिल्म अभिनेता, सिंगर, डायरेक्टर, नेता, मंत्री आदि वीआईपी लगातार श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. घाट पर भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ही सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मालूम हो कि बुधवार की शाम को 5 बजे जैसे ही सहारा शहर में सहाराश्री का पार्थिव शरीर लाया गया था, उसी के बाद से श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज पहुंचने लगे. गुरुवार को सुबह से ही खेल जगत से लेकर फिल्मी जगत और राजनीति क्षेत्र से जुड़े दिग्गज सहाराश्री के अंतिम दर्शन को पहुंचे. सुबह ही हॉकी खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्ले श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे तो वहीं राज्य सभा सदस्य दिनेश शर्मा ने भी सहाराश्री को श्रद्धांजलि दी.

लखनऊ मेयर सुषमा खरकवाल, लखनऊ में सिटी मांटेसरी स्कूल के फाउंडर जगदीश गांधी, फिल्म अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर,बीबीडी के विराज दास,फिल्म निर्माता बोनी कपूर,अभिनेत्री गुल पनाग, गायिका सपना मुखर्जी, परसेप्ट लिमिटेड के संस्थापक हरिंद्र सिंह ने भी सहारा शहर पहुंचकर सहाराश्री को श्रद्धांजलि दी.

इन बीमारियों से जूझ रहे थे सुब्रत रॉय

बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा का 75 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया था. आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को चार्टर प्लेन से मुंबई से लखनऊ लाया गया था. सहारा प्रमुख पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. सहारा इंडिया की ओर से जारी किए अपडेट के अनुसार सुब्रत रॉय मेटास्टेटिक स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे बीमारियों से जूझ रहे थे. इसके बाद कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर की रात 10:30 उनका निधन हो गया. इससे पहले तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

Next Story