Sitapur Accident: शादी की खुशियां मातम में तब्दील! सीतापुर में फेरों से पहले दूल्हे की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?
Sitapur Accident: यूपी के सीतापुर में सामूहिक विवाह समारोह में जा रहे 19 वर्षीय दूल्हे की ई-रिक्शा दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे के कारण ई-रिक्शा ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। पिता सहित कई लोग घायल।

Sitapur Accident: यूपी के सीतापुर में सामूहिक विवाह समारोह में जा रहे 19 वर्षीय दूल्हे की ई-रिक्शा दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। कोहरा इतना घना था कि कुछ दूर तक भी देखने में मुश्किल थी, इसी दौरान ई-रिक्शा आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार तरीके से जा भिड़ा। टक्कर में ई-रिक्शा का एंगल टूटकर सीधे दूल्हे के सीने में घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके पिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही दूल्हा और दुल्हन दोनों परिवारों में कोहराम मच गया और दुल्हन रो-रोकर बेसुध हो गई।
खुशियां मातम में बदलीं
इमलिया सुल्तानपुर के टीकर बहादुरगंज निवासी शिवकुमार के बेटे अंकित कुमार (19) की शादी रामकोट के अंगदपुर निवासी पूजा से तय हुई थी। गुरुवार को परसेंडी में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में उनकी शादी होनी थी। सुबह अंकित ई-रिक्शा से परिवार और बारातियों के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए निकला। अंकित और पिता शिवकुमार ई-रिक्शा की आगे वाली सीट पर बैठे थे, जबकि पांच लोग पीछे बैठे थे। सभी बेहद खुश थे शादी का उत्साह था, लेकिन घने कोहरे ने कुछ ही मिनटों में खुशियों को मातम में बदल दिया।
घना कोहरा बना वजह
सुबह करीब नौ बजे जब ई-रिक्शा सीतापुर–गोला रोड पर विशुनपुर पहुंचा तभी सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक बेहद करीब दिखाई दी। घने कोहरे में ड्राइवर को ब्रेक लगाने का भी समय नहीं मिला और ई-रिक्शा ट्रॉली में जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा का एंगल टूटकर सीधे अंकित के सीने में धंस गया। पिता शिवकुमार और ड्राइवर उछलकर सड़क पर जा गिरे, जबकि अन्य सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हुईं। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
