Shravasti Road Accident: नेशनल हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा, मौके पर 5 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक
Shravasti Road Accident:
Shravasti Road Accident: श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया. शनिवार की सुबह एक कार और टेंपो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना श्रावस्ती के थाना इकौना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 पर मोहनीपुर के पास हुई है. शनिवार को मोहनीपुर तिराहे पर तेज रफ्तार कार ने टेंपो की आमने सामने से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार और टेंपो हाईवे किनारे कई फीट गहरी खाई में जा गिरे. हादसे में वहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी.
घटना के बाद आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए. लोग घायलों की किसी तरह बाहर निकलने लगे. वहीँ इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीँ मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. अभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.