Begin typing your search above and press return to search.

UP crime news: एक ही परिवार के 5 लोग घर में मृत मिले, सुबह-सुबह हड़कंप, बंद कमरे से मिली पांच लोगों की लाशें, श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात

UP crime news: यूपी के श्रावस्ती में एक परिवार के पांच सदस्य रहस्यमय हालात में मृत मिले। पति फंदे पर और पत्नी-बच्चों के शव चारपाई पर। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।

UP crime news: एक ही परिवार के 5 लोग घर में मृत मिले, सुबह-सुबह हड़कंप, बंद कमरे से मिली पांच लोगों की लाशें, श्रावस्ती में दिल दहला देने वाली वारदात
X
By Ragib Asim

UP crime news: यूपी के श्रावस्ती में शुक्रवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इकौना थाना क्षेत्र के लियाकत पुरवा गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर जुट गए और माहौल भारी हो गया।

पति फंदे पर, पत्नी और तीन बच्चों के शव चारपाई पर
मिली जानकारी के मुताबिक कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। शक होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। रोज अली (32) फांसी पर लटके मिले, जबकि पत्नी शहनाज (30), पुत्री तबस्सुम (6), गुलनाज (4) और डेढ़ साल के पुत्र मुईन अली के शव चारपाई पर पड़े मिले। पांचों की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी राहुल भाटी और एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने मौके का निरीक्षण किया और टीमों को जांच के निर्देश दिए। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने कमरे से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगी।
गांव में डर और सदमे का माहौल
पांच लोगों की अचानक मौत ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पारिवारिक विवाद, आत्महत्या या किसी अन्य साजिश हर पहलू पर जांच कर रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story