Begin typing your search above and press return to search.

Shamli Murder Case : पैसे के कारण फिर चढ़ी एक पति की बलि... पत्नी ने प्रेमी और भाई संग मिलकर की हत्या

Shamli Murder Case : लव मैरिज करने के बाद दो साल सब ठीक चला लेकिन कुछ ही दिनों पहले पत्नी किसी दूसरे के प्रेम में पड़ गई और प्यार के बीच में रोड़ा बने पति को पत्नी ने अपने भाई और नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

Shamli Murder Case : पैसे के कारण फिर चढ़ी एक पति की बलि... पत्नी ने प्रेमी और भाई संग मिलकर की हत्या
X
By Meenu Tiwari

Shamli Murder Case : उत्तर प्रदेश के शामली में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. पहले एक प्रेमिका ने दो साल पहले एक लड़के को प्रेम के जाल में फंसाकर शादी की फिर उसी प्रेमी जो अब पति था, उसकी हत्या वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. और यह सब हुआ सिर्फ पैसे और अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए, जो पिछले कुछ समय से पति नहीं कर पा रहा था. फिर से एक बार फिर शादी, विश्वास और प्यार का खूनी अंत हो गया है। दो साल पहले लव मैरिज कर पति पत्नी बने जोड़े के बीच किसी तीसरे की एंट्री हुई और प्यार की कहानी हत्या तक जा पहुंची।

लव मैरिज करने के बाद दो साल सब ठीक चला लेकिन कुछ ही दिनों पहले पत्नी किसी दूसरे के प्रेम में पड़ गई और प्यार के बीच में रोड़ा बने पति को पत्नी ने अपने भाई और नए प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से छुरा और हत्या में प्रयोग किए जाने वाला थ्री व्हीलर भी बरामद कर लिया गया है।

यह मामला शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कैराना कांधला मार्ग पर स्थित हाशिम के बाग से बरामद हुए असलम के शव की जब शिनाख्त हुई और जांच की गई तो इस हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर असलम के शव को कब्जे में लिया। जहां उसकी तलाशी से उसके आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई और मृतक का नाम असलम पुत्र आबिद निवासी कांधला के रूप में हुई।

पति की हालत ख़राब होते ही पत्नी का शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। असलम के पिता आबिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच में पता चला कि असलम ने दो साल पहले फतेहपुर पट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत की रहने वाली हमीद की बेटी आसमीन से प्रेम विवाह किया था जिससे आसमीन का भाई हारून काफी नाराज था। वहीं करीब 6 महीने पहले से असलम की स्थिति खराब होने के चलते मृतक की पत्नी आसमीन के पड़ोस के ही रहने वाले इंतजार से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।


पति को पता चलते ही पत्नी ने कर दी हत्या

पत्नी के प्रेम कहानी मृतक असलम को पता चल गई थी। असलम ने पत्नी आसमीन और इंतजार को कई बार रोका भी था। इस पर नाराज इंतजार ने आसमीन के कहने पर उसके भाई हारून से संपर्क किया और फिर आसमीन इंतजार और हारुन, तीनों ने मिलकर साजिश रची और रविवार की शाम असलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। तीनों थ्री व्हीलर से कैराना आये और फिर असलम की हत्या कर शव को बाग में फेक कर फरार हो गए।


Next Story