Begin typing your search above and press return to search.

Shahjahanpur News: पति-पत्नी समेत 5 की मौत...बाइक से रेलवे ट्र्रैक पार कर रहा था परिवार, तभी ट्रेन ने मार दी टक्कर, पांचों के उड़े चिथड़े

Train Ki Takkar Se 5 Ki Maut: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार पांच लोगों की ट्रेन की टक्कर से मौत (Train Ki Takkar Se 5 Ki Maut) हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पांचों के चिथड़े उड़ गए। यह घटना देखकर वहां लोग भी दहशत में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके कटे-फटे शव को पॉलिथीन में पैक कर पोस्टमार्मट के लिए भेजा।

Shahjahanpur News: पति-पत्नी समेत 5 की मौत...बाइक से रेलवे ट्र्रैक पार कर रहा था परिवार, तभी ट्रेन ने मार दी टक्कर, पांचों के उड़े चिथड़े
X

Shahjahanpur News

By Chitrsen Sahu

Train Ki Takkar Se 5 Ki Maut: शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार पांच लोगों की ट्रेन की टक्कर से मौत (Train Ki Takkar Se 5 Ki Maut) हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पांचों के चिथड़े उड़ गए। यह घटना देखकर वहां लोग भी दहशत में आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके कटे-फटे शव को पॉलिथीन में पैक कर पोस्टमार्मट के लिए भेजा।

ट्रेन की चपेट में आने से उड़े पाचों के चिथड़े

यह हादसा रेजा स्टेशन के पास हुआ है। यहां जब बाइक सवार एक परिवार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वहां ट्रेन उनके लिए काल बनकर वहां आ पहुंची और पांचों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पांचों के चिथड़े उड़ गए। वहीं यह घटना देखकर वहां सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने कटे-फटे शव को पॉलिथीन में पैक कर पोस्टमार्मट के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई।

साढू के घर आया था बाइक सवार पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक, गिनोही थाना क्षेत्र बिकन्न गांव में रहने वाला सेठपाल, अपनी पत्नी पूजा, दो बच्चे सूर्या और नीधी के साथ बुधवार को अपने साढू हरिओम के घर बनके गांव में आए थे। सेठपाल के साथ उनका पूरा परिवार और साढू रोजा में लगे बुध बाजार गए थे। शाम 6 बजे के आसपास जब वे रोजा जंक्शन से लगे पावर केबिन के पास रेलवे कर्मचारी के लिए बनी बिना फाटक वाली कॉसिंग से टैक पार कर रहे थे।

कटे-फटे शवों को पॉलिथीन में पैक कर पोस्टमार्मट के लिए भेजा

इसी दौरान अमृतसर से सररसा जाने वाली गरीब रथ ट्रेन वहां आ गई और बाइक में सवार पांचों लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांचों के मौके पर ही चिथड़े उड़ गए। वहीं बाइक 500 मिटर तक ट्रेन में फंसकर घसिटा गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने पांचों के कटे-फटे शवों को पॉलिथीन में पैक किया और उसे पोस्टमार्मट के लिए भेजा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story