Sexual exploitation Moradabad : इश्क और विश्वासघात, फोन पर शुरू हुई दोस्ती, कई साल तक जिस्मानी रिश्ते... फिर प्रेमी ने जो बोला, पढ़े हैवानियत भरी पूरी स्टोरी
Sexual exploitation Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से प्यार और विश्वासघात का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने शादी का झूठा झांसा देकर एक युवती का लगातार आठ साल तक शारीरिक शोषण किया

Sexual exploitation Moradabad : इश्क और विश्वासघात, फोन पर शुरू हुई दोस्ती, कई साल तक जिस्मानी रिश्ते... फिर प्रेमी जो बोला, पढ़े हैवानियत भरी पूरी स्टोरी
Sexual exploitation Moradabad : मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से प्यार और विश्वासघात का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने शादी का झूठा झांसा देकर एक युवती का लगातार आठ साल तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात की, तो युवक ने दहेज की मांग पूरी न होने का हवाला देते हुए इनकार कर दिया और उसके परिजनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। हताश होकर पीड़िता ने न्याय के लिए अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। यह सनसनीखेज मामला मुरादाबाद के भोजपुर थानाक्षेत्र का है।
Sexual exploitation Moradabad : 2017 से शुरू हुआ धोखा
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2017 में वह अपने ननिहाल रामपुर के टांडा थानाक्षेत्र स्थित रतुआ नगला गई थी। यहीं उसकी मुलाकात जितेंद्र सिंह नामक युवक से हुई। शुरुआती दोस्ती जल्द ही फोन पर बातचीत के जरिए प्यार में बदल गई। दोनों के बीच कई मुलाकातें हुईं। इसी दौरान, आरोपी जितेंद्र सिंह ने युवती को शादी करने का झूठा वादा किया और इस धोखे की आड़ में उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
दहेज बना रिश्ते का दुश्मन
पीड़िता के अनुसार, प्रेम प्रसंग कई सालों तक चलता रहा। कुछ समय पहले जितेंद्र ने युवती को फोन करके बताया कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं, क्योंकि वह दहेज की मोटी रकम चाहते हैं, जिसे युवती के परिवार वाले पूरा नहीं कर पाएंगे। हालांकि, तब उसने भरोसा दिलाया था कि वह घरवालों को मनाकर उसी से शादी करेगा।
लेकिन यह आश्वासन झूठा निकला। इस बातचीत के चार महीने बाद, युवक जितेंद्र ने खुद ही पीड़िता से शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
परिजनों ने दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
धोखे से आहत युवती जब न्याय के लिए अपने प्रेमी जितेंद्र के घर पहुँची और उसके परिजनों से बात की, तो उन्होंने सहयोग करने के बजाय पीड़िता को ही जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद, पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भोजपुर थाने पहुँचकर आरोपी जितेंद्र सिंह और उसके परिजनों समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जाँच के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
