Begin typing your search above and press return to search.

School Timing Change: गर्मी के चलते बदला स्कूलों का बदला समय, जाने कब से कब तक लगेंगी कक्षाएं

School Timing Change: उत्तर भारत समेत पूरे देश भर में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. गर्मी इतनी कि लोग घरों से निकलने के लिए कतराते नजर आ रहे हैं. इस चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है.

School Timing Change: गर्मी के चलते बदला स्कूलों का बदला समय, जाने कब से कब तक लगेंगी कक्षाएं
X
By Neha Yadav

School Timing Change: उत्तर भारत समेत पूरे देश भर में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. गर्मी इतनी कि लोग घरों से निकलने के लिए कतराते नजर आ रहे हैं. इस चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में उत्तरप्रदेश के लखनऊ में बच्चों को राहत देने के लिए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

लखनऊ में स्कूल टाइमिंग बदली

जानकारी के मुताबिक़, उत्तरप्रदेश के कई जिलो में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लखनऊ में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का समय बदल गया है. सुबह साढ़े 7 बजे से 12 बजे तक स्कूल चलेगा. यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

आदेश जारी





जिलाधिकारी विशाखजी ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश में लिखा है कि जनपद लखनऊ में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत विद्यार्थियों के हित में कक्षा-01 से 08 तक के समस्त बोर्डों के सरकारी/परिषदीय/गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करते हुए दिनांक 25.04.2025 से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है विद्यार्थियों की बाहर खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराई जाये.

इन जिलों में भी स्कूल का समय बदला

बता दें, आगरा, प्रतापगढ़ और अमेठी में भी स्कूल की टाइमिंग बदल दी गयी है. आगरा में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुली रहेगी. वही, प्रतापगढ़ में 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल रहेंगे. अमेठी में 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल का संचालन किया जायेगा.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story