Begin typing your search above and press return to search.

Sarveshvari Samooh: कीनाराम जन्म षष्ठी की पूजा-पाठ क़े साथ अघोरेश्वर भगवान राम जयंती पर्व की हुई शुरुआत

Sarveshvari Samooh: कीनाराम जन्म षष्ठी की पूजा-पाठ क़े साथ अघोरेश्वर भगवान राम जयंती पर्व की हुई शुरुआत
X
By Sandeep Kumar

वाराणसी: अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी में अघोराचार्य महाराजश्री बाबा कीनाराम के जन्म षष्ठी (लोलार्क षष्ठी) पर्व संस्था के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव रामजी की मौजूदगी में भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। इसी के साथ परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के 88 वें जयंती पर्व के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर प्रातःकालीन सफाई श्रमदान के बाद सुबह 8:00 बजे पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी ने महाराजश्री बाबा कीनाराम जी की प्रतिमा का विधिवत् पूजन किया। तत्पश्चात् अघोर शोध संस्थान के निदेशक डॉ० अशोक कुमार सिंह जी द्वारा सफलयोनि का पाठ किया गया। इसके पश्चात् पूज्य बाबा ने आश्रम के उपासना स्थल (चिरकुट देवी विहार) में हवन-पूजन के बाद दो दिनों तक चलने वाले अखंड संकीर्तन “अघोरान्ना परो मन्त्रः नास्ति तत्वं गुरोः परम्” का शुभारम्भ देवी मन्दिर की पञ्च परिक्रमा करके किया।

उल्लेखनीय है कि भाद्र शुक्ल सप्तमी तदनुसार मंगलवार 10 सितम्बर 2024 को परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी की 88वीं जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए संस्था के सदस्य, भक्त व श्रद्धालुगण सम्मिलित रहेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story