Begin typing your search above and press return to search.

Sanjay Nishad Accident: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी खाई में पलटी, पशु बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 5 घायल

Sanjay Nishad Accident: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद(Cabinet Minister Sanjay Nishad) सड़क हादसे के शिकार हो गए.

Sanjay Nishad Accident: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी खाई में पलटी, पशु बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, 5 घायल
X
By Neha Yadav

Sanjay Nishad Accident: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद(Cabinet Minister Sanjay Nishad) सड़क हादसे के शिकार हो गए. संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में महिला कार्यकर्ताओं समेत पांच कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, जिले के ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास हुआ है. मंगलवार की रात कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए काफिले के साथ बलिया आ रहे थे. ख़ेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास काफिले के एक गाडी के बीच एक पशु आ गया. पशु को बचाने के चक्कर में काफिले की कार अनियंत्रित हो गयी.

अनियंत्रित होकर कार पोल को तोड़ती हुई खाई में पलट गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसकी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच कार्यकर्ताओं घायल हो गए जिसमें चार महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी. घायलों की पहचान राकेश निषाद, रामरती, उषा, गीता, और इरावती के रूप में हुई है. घटना के बाद अस्पताल में घायलों के उपचार के दौरान मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद भी मौजूद रहे. वहीँ हादसे के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार और एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story