Sambhal Violence News: संभल हिंसा में 4 की मौत, कर्फ्यू जैसे हालात, बंद किये गये 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट
Sambhal Violence News: संभल हिंसा(Sambhal Violence) में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. SP समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीँ अब हिंसा के बाद संभल और आसपास के इलाको में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ 12वीं तक के स्कूलों को आज बंद करने का आदेश दिया गया है.
Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल छिड़ गया है. रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. अब तक संभल हिंसा(Sambhal Violence) में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. SP समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीँ अब हिंसा के बाद संभल और आसपास के इलाको में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ 12वीं तक के स्कूलों को आज बंद करने का आदेश दिया गया है.
हिंसा के बाद स्कूल बंद
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं हिंसा के बाद 12वीं तक के स्कूलों को आज (25 नवंबर) बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद करने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसमे कहा गया है कि, "एतद्वारा जिलाधिकारी महोदय, सम्भल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में तहसील सम्भल के परिक्षेत्र में विकास क्षेत्र सम्भल, असमोली, पवांसा व नगर क्षेत्र सम्भल के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालयों (परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / मदरसे) का दिनांक 25. 11.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है.
बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक
वहीँ, संभल के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि को प्राधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, दिनांक 19.11.2024 को महंत त्रऋषिराज गिरी महंत कैला देवी मंदिर थाना कैला देवी जनपद संभल द्वारा विष्णु शंकर जैन अधिवक्ता मा० सुप्रीम कोर्ट दिल्ली और विष्णु कुमार शर्मा अधिवक्ता संभल जनपद, के माध्यम से जनपद संभल में मा० न्यागालग सिविल जज सीनियर डिवीजन सम्भल स्थित, चन्दौसी में जामा मस्जिद संभल मोहल्ला कोट पूर्वी थाना संभल को पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया.
दिनांक 24 नवम्बर को एडवाकेट कमीशन के द्वारा सर्वे की शेष कार्यवाही की गई, जिस दौरान मुस्लिम समुदाय के द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराय एवं आगजनी की गई है. इस कारण जनपद सम्भल का माहौल अति संवेदनशील हो गया है. ऐसे में कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य समाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद सम्भल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा.
हिंसा में पुलिस समेत 22 लोग घायल
बता दें, संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से हालत बेक़ाबु हो गए हैं. सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाईं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 22 लोग घायल भी हुए हैं. वहीं हिंसा में 4 युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोगों को हिरासत में ले लिया है. संभल में तनाव की स्थिति है. ऐसे में जिले में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. आसपास के जिलों में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.