Begin typing your search above and press return to search.

Sambhal Road Accident: मातम में बदली शादी की खुशियां: जानिए आखिर कैसे हुई दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने भी किया बड़ा ऐलान

Road Accident Me 8 Logo Ki Maut: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से सड़क हादसे की (Sambhal Road Accident) एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब दूल्हे की कार कॉलेज की दिवार से जा टकराई। इस हादसे में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

मातम में बदली शादी की खुशियां: जानिए आखिर कैसे हुई दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने भी किया बड़ा ऐलान
X
By Chitrsen Sahu

Road Accident Me 8 Logo Ki Maut: संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से सड़क हादसे की (Sambhal Road Accident) एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी की खुशी उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब दूल्हे की कार कॉलेज की दिवार से जा टकराई। इस हादसे में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिजनों को 50 हजार देने का ऐलान किया है।

मातम में बदली शादी की खुशी

यह घटना गुन्नौर तहसील के जुनावाई थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि गोविंदपुर के रहने वाले मृतक सूरज पाल की शादी बदांयू के सिरसौल गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ तय हुई थी। शुक्रवार की शाम वह बारात लेकर सिरसौल गांव जा रहा था। उसकी कार में परिवार के 10 लोग सवार थे। घटना के समय दुल्हें की कार बारात से पीछे चल रही थी और जल्दी पहुंचने के लिए ड्राइवर ने जैसे की कार की रफ्तार बढ़ाई तो कार अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई (Sambhal Road Accident)। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

दरवाजे को काटकर निकाले गए घायल-मृतक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे को काटकर घायल और मृतकों को बाहर निकाला। इस हादसे में दूल्हे और उसकी भाभी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दूल्हा सूरज पाल (24), बहन कोमल (14), आशा (26), ऐश्वर्या (2), सचिन (22) और उनकी पत्नी मधु (20), गणेश (6) और ड्राइवर रवि (28) शामिल है। वहीं घायलों में देवा (24) और हिमांशी (3) शामिल है।

परिवार में शोक का माहौल

पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। अपने घर में दूल्हे का इंतेजार कर रही दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं जनता इंटर कॉलेज की जिस दीवार से कार टकराई थी, वहां शनिवार को कक्षा नहीं लगी और शोक सभा के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

PM मोदी ने किया बड़ा ऐलान

घटना की जानकारी लगते ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के संभल में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

CM योगी ने शोक व्यक्त किया

इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी उन्होंने इस घटना को संज्ञान में लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story