Begin typing your search above and press return to search.

Mahek Pari Hina Arrested: इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाकर कमा रही थी हजारों, महक-परी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP बोले- अब "ट्रीटमेंट" होगा

Mahek Pari Hina Arrested: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर मशहूर होने और पैसे कमाने की लालसा ने तीन युवतियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Mahek Pari Hina Arrested: इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो बनाकर कमा रही थी हजारों, महक-परी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP बोले- अब ट्रीटमेंट होगा
X
By Ragib Asim

Mahek Pari Hina Arrested: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर मशहूर होने और पैसे कमाने की लालसा ने तीन युवतियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। महक, निशा उर्फ परी और हिना, तीनों शहवाजपुर गांव की रहने वाली हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील इशारे, गालियां और उत्तेजक भंगिमाओं के ज़रिए वायरल वीडियो बनाकर लाखों व्यूज़ बटोरने और हर महीने करीब 35 हज़ार रुपये की कमाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इन तीनों के साथ इनका वीडियो शूट करने वाला कैमरामैन आलम भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लड़कियां सिर्फ "वायरल" होने के लिए अश्लीलता का सहारा ले रही थीं और यही धीरे-धीरे कमाई का ज़रिया बन गया।

महक, परी और हिना के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर रोज़ अश्लील रील्स अपलोड होती थीं, जिनमें इशारों, भाषा और अंदाज़ सभी कुछ आपत्तिजनक और भड़काऊ होते थे। इन वीडियो की व्यूअरशिप हजारों में थी और बढ़ते फॉलोअर्स के साथ ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इनकम शुरू हो गई थी।

गांव के ही कुछ जागरूक नागरिकों ने इस अश्लीलता की शिकायत एसएसपी केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह से की। शिकायत मिलने के बाद असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को निर्देश मिले कि तुरंत कार्रवाई की जाए।

कैसे पकड़ी गई सोशल मीडिया गैंग?

पुलिस ने इन तीनों युवतियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नजर रखना शुरू किया और पाया कि वे लगातार अश्लील, गाली-गलौच से भरे वीडियो पोस्ट कर रही थीं। इनकी वीडियो एडिटिंग, कैमरावर्क और सेटअप से पता चला कि कोई व्यवस्थित टीम काम कर रही है। रविवार रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महक, परी, हिना और आलम को गिरफ्तार कर लिया। उनके मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा और सोशल मीडिया एक्सेस को जब्त कर लिया गया है और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है।

कबूला जुर्म, पैसे के लिए फैलाई अश्लीलता

पुलिस पूछताछ में महक ने कबूल किया कि शुरुआत में वे मनोरंजन के लिए वीडियो बनाती थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने गालियों और अश्लील इशारों वाले वीडियो डाले, व्यूज़ अचानक बढ़ने लगे। जल्दी ही फॉलोअर्स की संख्या हज़ारों में पहुंच गई, और फिर उन्हें प्रमोशनल ऑफर्स और ब्रांड्स से पेमेंट मिलने लगा। महक का कहना था कि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि पुलिस इतनी सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्हें लगा था कि वे सिर्फ सोशल मीडिया की 'एंटरटेनमेंट' कैटेगरी में काम कर रही हैं।

ग्रामीणों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

शहवाजपुर गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, "अगर हमने समय रहते शिकायत न की होती, तो हमारे गांव के और बच्चे भी इसी रास्ते पर चल सकते थे। हमने गांव की बेटियों की इज्जत और अगली पीढ़ी की रक्षा के लिए ये कदम उठाया।"

SSP की कड़ी चेतावनी

संभल के एसएसपी केके बिश्नोई ने स्पष्ट कहा कि, "सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वायरल होने के लालच में समाज को गंदा करने की इजाजत किसी को नहीं है। अब एक विशेष निगरानी टीम बनाई जा रही है, जो ऐसे कंटेंट को ट्रैक कर कार्रवाई करेगी।"

न्यायिक हिरासत और आगे की जांच

गिरफ्तार सभी आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या इस रैकेट के पीछे कोई संगठित गिरोह या ऑनलाइन एजेंसी शामिल है जो इन युवतियों से ये कंटेंट बनवा रही थी। इस बात की भी जांच चल रही है कि क्या ये वीडियो किसी अन्य पोर्न वेबसाइट या टेलीग्राम चैनल पर भी बेचे गए थे।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story