Kanpur News: वफादारी का इनाम! सैलरी मांगने पर जूते साफ कराने की धमकी, युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Kanpur News: कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले उसने दो पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपने कंपनी के 4 अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल देवनगर का रहने वाला अमितनाथ मिश्रा बेंगलुरु के एक पान मसाला कंपनी में पिछले 17 सालों से काम कर रहा था। झूठे आरोप लगाकर उसे काम से निकाल दिया, जिसके बाद वह 20 मई को घर आ गया था। लेकिन नौकरी छुटने की जानकारी उसने किसी को भी नहीं दी थी। 4-5 दिन पहले उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। शनिवार को उसके पिता भी बाहर गए हुए थे, तभी उसने घर में खुद को अकेला पाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो पन्नों के सुसाइड नोट को बरामद कर लिया।
जूता साफ कराने की धमकी
मृतक ने आत्महत्या से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमे उसने अपने कंपनी के 4 अधिकारियों शशांक शुक्ला, पंकज भदौरिया, किशन तिवारी और नितेश शुक्ला पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि इन चारों अधिकारियों ने उसपर झूठे आरोप लगाकर नौकरी से निकाल दिया और आवाज उठाने पर दबा दिया। सुसाइड नोट में उसने आगे लिखा कि बकाया सैलरी मांगने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था और जूता साफ कराने की धमकी भी जाती थी। इसी प्रताड़ना से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया। इसी के साथ ही उसने लिखा कि इस मामले में उसके परिवार का कोई देना नहीं है उन्हें परेशान न किया जाए। इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले में परिवार की ओर से किसी भी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।