Begin typing your search above and press return to search.
Sahjanwa Love Clash: प्रेमिका के घर जन्मदिन मनाने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ा, फिर ऐसा.... पुलिस ने ऐसे बचाया
Sahjanwa Love Clash: : गोरखपुर के सहजनवां में युवक को प्रेमिका का जन्मदिन मनाने उसके घर जाना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को पीटा, पुलिस ने छुड़ाया। थाने में दोनों पक्षों के बीच हंगामा रहा।

सहजनवां (गोरखपुर): प्रेम कहानी का जश्न थाने तक पहुंच गया। सहजनवां इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने उसके घर पहुंचा, लेकिन वहां जो हुआ, उसने पूरे गांव में तनाव फैला दिया। युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई। बाद में दोनों पक्षों के बीच घंटों हंगामा चलता रहा।
जन्मदिन बना झगड़े की वजह
जानकारी के मुताबिक, सामान्य वर्ग का एक युवक पिछले तीन साल से दूसरे गांव की दलित युवती से प्रेम करता था। रविवार को युवती का जन्मदिन था। युवक गुपचुप तरीके से उसके घर पहुंच गया और दोनों कमरे में जन्मदिन मनाने लगे। इसी दौरान युवती के परिजन घर लौट आए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने युवक को घर से बाहर खींचा और पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस पहुंची, युवक को छुड़ाया
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सहजनवां थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाई। कुछ ही देर में युवती के घरवाले भी थाने पहुंच गए। उधर, युवक के गांव से भी उसके परिजन और समर्थक थाने में जुट गए। दोनों पक्षों में बहस और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
छेड़छाड़ और मारपीट के आरोप
युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि युवक घर में घुस आया और छेड़छाड़ की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जब परिवार ने रोका तो युवक ने विरोध किया और झगड़ा बढ़ गया। वहीं, युवक के परिजनों का कहना है कि दोनों का रिश्ता आपसी सहमति से चल रहा था और यह विवाद परिजनों की नाराजगी का नतीजा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल माहौल शांत है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के बाद की जाएगी।
Next Story
