Begin typing your search above and press return to search.

Saharanpur Crime News: UP के सहारनपुर में पूरे परिवार का खात्मा! बंद घर में मिले पिता-मां-दादी और दो बच्चों के शव, 3 अवैध हथियार बरामद, हुआ बड़ा खुलासा?

Saharanpur Crime News: यूपी के सहारनपुर में सरकारी कर्मचारी, पत्नी, बुजुर्ग मां और 2 नाबालिग बेटों के शव घर में मिले हैं। सभी के शरीर पर गोली के निशान हैं, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

Saharanpur Crime News: UP के सहारनपुर में पूरे परिवार का खात्मा! बंद घर में मिले पिता-मां-दादी और दो बच्चों के शव, 3 अवैध हथियार बरामद, हुआ बड़ा खुलासा
X
By Ragib Asim

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर के भीतर एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव बरामद किए गए। मृतकों में एक सरकारी कर्मचारी, उसकी पत्नी, बुजुर्ग मां और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। सभी के शव अलग-अलग जगहों पर मिले, जबकि कमरे से तीन अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, मृतक अमीन अशोक और उनकी पत्नी का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला, जबकि उनकी मां और दोनों बेटे बेड पर मृत अवस्था में पाए गए। शुरुआती जांच में सभी के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं, जिससे पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

फोरेंसिक टीम मौके पर, घर सील

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य सुरक्षित रखने के लिए पूरे घर को सील कर दिया गया है। परिवार के सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, ताकि कॉल डिटेल और डिजिटल गतिविधियों की जांच की जा सके।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान अमीन अशोक (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70), और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) के रूप में की है। अमीन अशोक नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत थे और उन्हें यह नौकरी पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर मिली थी। बेटा देव कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था।

हत्या या आत्महत्या?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि अमीन अशोक ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। हालांकि, पुलिस इस निष्कर्ष पर अभी नहीं पहुंची है और सभी संभावित पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं परिवार किसी आर्थिक दबाव, कर्ज, नौकरी से जुड़े तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक परेशानी से तो नहीं गुजर रहा था। इसके अलावा इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा कि किसी विवाद के दौरान अचानक फायरिंग हुई हो।

पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से खुले तौर पर कोई विवाद सामने नहीं आया था। इसी वजह से यह घटना इलाके में चर्चा और चिंता का विषय बनी हुई है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story