कोहरे का कहर: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, लंबा जाम; अमरोहा में सड़क हादसे में एक की मौत
Greater Noida Accident: घने कोहरे के चलते यूपी में दो बड़े सड़क हादसे हुए। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई गाड़ियां टकराईं, अमरोहा में एक व्यक्ति की जान गई।

Greater Noida Accident: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा और पश्चिमी यूपी के अमरोहा जिले में शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते दो बड़े Road Accident सामने आए। ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जबकि अमरोहा में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर धड़ाधड़ टक्कर
ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के चक्रसैनपुर के पास घने कोहरे की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर अचानक Visibility बेहद कम हो गई। इसी दौरान एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ते चले गए। हादसे में कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा Traffic Jam लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस और टोल मैनेजमेंट की टीमें भी तुरंत पहुंचीं और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। काफी मशक्कत के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य कराया गया।
अमरोहा में NH-9 पर भी कोहरे का कहर
दूसरी ओर अमरोहा जिले में भी कोहरे ने कहर बरपाया। गजरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-9 पर शाहबाजपुर डोर गांव के पास आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
अमरोहा में हुए इस सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे-9 पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही हादसे घने कोहरे और कम Visibility की वजह से हुए हैं। लोगों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और गति नियंत्रित रखें।
