Begin typing your search above and press return to search.

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या नहीं जाएंगे अमित शाह और जे.पी. नड्डा, करेंगे लाइव दर्शन

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज का दिन हर देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का दिन है. आज दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से बात भी करेंगे

Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या नहीं जाएंगे अमित शाह और जे.पी. नड्डा, करेंगे लाइव दर्शन
X
By Neha Yadav

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज का दिन हर देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का दिन है. आज दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमजीवियों से बात भी करेंगे और साथ ही विशिष्ट सभा को संबोधित भी करेंगे। देशभर से मेहमान राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. जिसके लिए 11000 हजार मेहमानों को न्योता दिया गया है. सरकारी नेता, अभिनेता, आम आदमी समेत सभी अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कुछ मंत्री अयोध्या नहीं आ रहे हैं. दरअसल भाजपा ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने के लिए देशभर में व्यवस्था की है. वे मंत्री भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लाइव देखेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत मोदी सरकार के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों सहित पार्टी के सभी नेता देश के अलग-अलग शहरों में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे, दर्शन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे.

नड्डा नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक झंडेवालान मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे. वहीं शाह नई दिल्ली के ऐतिहासिक बिरला मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के हौज खास इलाके के जगन्नाथ मंदिर, जितेंद्र सिंह नेहरू प्लेस मार्केट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मयूर विहार और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में दर्शन व पूजन के बाद अयोध्या के राम मंदिर में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव देखेंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story