Begin typing your search above and press return to search.

Ram Lalla Surya Tilak: रामलला का हुआ सूर्य तिलक, ललाट पर 5 मिनट तक रही सूर्य की नीली किरणें, देखें तस्वीरें

Ram Lalla Surya Tilak: देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है. लेकिन इस बार की रामनवमी बेहद खास है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. आज इस खास अवसर पर रामलला के मस्तक का "सूर्य तिलक" किया गया है.

Ram Lalla Surya Tilak: रामलला का हुआ सूर्य तिलक, ललाट पर 5 मिनट तक रही सूर्य की नीली किरणें, देखें तस्वीरें
X
By Neha Yadav

Ram Lalla Surya Tilak: देशभर में आज रामनवमी मनाई जा रही है. लेकिन इस बार की रामनवमी बेहद खास है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. आज इस खास अवसर पर रामलला के मस्तक का "सूर्य तिलक" किया गया है.


आज दोपहर करीब 12 बजे भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक किया गया. सूर्य की किरणे सीधे रामलला के मस्तक पर रही. श्रीराम के ललाट पर 5 मिनट तक सूर्य की किरणे रही. ये दृश्य सूर्य अभिषेक का दृश्य बेहद अलौकिक रहा.


रामलला का सूर्य तिलक के साथ ही रामजन्मोस्तव शुरू हो गया है. राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.


पौराणिक मान्यता के अनुसार त्रेता युग में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जब भगवान राम का जन्म हुआ था तब सूर्यदेव ने उनका अभिषेक किया था. साथ ही भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे, इसलिए उन्हें सूर्य तिलक किए जाने की परंपरा है. इस लिए आज रामनवमी के अवसर में उनका सूर्य की नीली किरणों से उनका सूर्य तिलक किया गया.


बता दें सूर्य तिलक का ध्यान रखते हुए मंदिर को विशेष तरह से तैयार गया है. इसके लिए दर्पण और लैंस का प्रयोग किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story