Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj Sangam Railway Station Closed: महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के चलते सरकार का बड़ा फैसला, बंद किया गया प्रयागराज का ये रेलवे स्टेशन

Prayagraj Sangam Railway Station Closed: महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन(दारागंज) को बंद कर दिया गया है.

Prayagraj Sangam Railway Station Closed: महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ के चलते सरकार का बड़ा फैसला, बंद किया गया प्रयागराज का ये रेलवे स्टेशन
X
By Neha Yadav

Prayagraj Sangam Railway Station Closed: प्रयागराज में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ में स्नान के लिए आ रही है. अभी भी प्रयागराज में भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन(दारागंज) को बंद कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज में कुल नौ रेलवे स्टेशन स्थित हैं. जिनमें से संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के नजदीक है. जहाँ सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है. लगातार उमड़ रही भीड़ के बाद प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन(Prayagraj Sangam Railway Station) को बंद कर दिया गया है. संगम रेलवे स्टेशन को यह रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक के लिए बंद किया गया है. ऐसी ही रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है.

इस सम्बन्ध में प्रयागराज डीएम रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मण्डल रेल प्रवन्धक, उत्तर रेलवे, लखनऊ को पत्र भी लिखा है. जिसमे उन्होंने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद रखे जाने के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, "अवगत कराना है कि जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्वानार्थियों का आगमन जनपद में हो रहा है, जिसके दृष्टिगत उनके सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आवागमन हेतु दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) से यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है. अतः अनुरोध है कि उपरोक्त के दृष्टिगत दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 28.02.2025 तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को यात्रियों के आवागमन के लिए बंद कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें.

बता दें कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है. ऐसे में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. हर जगह जाम की स्थिति हो गयी है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. वहीँ, स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों से भी भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story