Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लाैट रहे 8 श्रद्धालुओं की माैत, 27 से ज्यादा घायल, कई की हालत गंभीर

Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. अलग - अलग सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे.

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लाैट रहे 8 श्रद्धालुओं की माैत, 27 से ज्यादा घायल, कई की हालत गंभीर
X
By Neha Yadav

Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आजमगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. अलग - अलग सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे.

कार को ट्रक ने मारी टक्कर

पहली घटना, कानपुर आगरा नेशनल हाईवे की है. सुबह लगभग सात बजे ग्राम नगला कन्हई के पास हादसा हुआ. राजस्थान के भरतपुर के ग्राम उतारदा तहसील थाना नदबाई के रहने वाले लोग कार से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के लिए गए थे. कार में बच्चू सिंह, पत्नी कमलेश, परिवार की लीला देवी, मोहन और राजकुमारी सवार थे. ये लोग प्रयागराज कुंभ में स्नान करके घर लौट रहे थे. इसी बीच इनकी कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि इस हादसे में बच्चू सिंह, पत्नी कमलेश, परिवार की लीला देवी की मौत हो गई. जबकि मोहन और राजकुमारी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असपताल पहुंचाया गया. वहीँ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

तीन लोगों की मौत

दूसरा हादसा आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर हुआ है. नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी प्रयागराज कुंभ में स्नान करने आये थे. अलग अलग पांच कारों में सवार होकर 35 लोग 15 फरवरी को प्रयागराज में स्नान करने आये थे. सभी सोमवार को वापस नेपाल लौट रहे थे. इसी बीच इनकी एक कार डिवाइडर में टकरा गई. इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दीपा (35), दीपा के पति गणेश (45) और गंगा (40) शामिल हैं. जबकि सात लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान ड्राइवर ऋतिक दुबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25), शुभम पोखराल (22) के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गौहरपुर नेशनल हाईवे प्रयागराज पर दो की मौत

वहीँ, तीसरी घटना उतराव थाना इलाके के गौहरपुर नेशनल हाईवे प्रयागराज पर ढाबा के पास हुई है. बिहार के रोहतास से श्रद्धालुओं की भरी बस महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी. बस में 35 श्रद्धालु सवार थे. देर रात करीब 12 बजे गौहरपुर प्रयाग ढाबा के पास हाईवे पर साइड में एक खराब ट्रेलर खड़ा था. जिसके चलते एक दूसरे ट्रेलर ने ब्रेक लगा दी. तभी पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से बचने के चक्कर में खराब से ट्रेलर से टकरा गयी. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल.

इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि 18 लोग घायल हो गए. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story