Begin typing your search above and press return to search.

UP News: डीएलएड अभ्यर्थियों का अनोखा प्रदर्शन: मुर्गा बनकर निकाला जुलूस, बोले- हमसे गलती हो गई जो...

डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों (D.El.Ed Trained Candidates) ने नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी कान पकड़कर मुर्गा बने

डीएलएड अभ्यर्थियों का अनोखा प्रदर्शन: मुर्गा बनकर निकाला जुलूस, बोले- हमसे गलती हो गई जो...
X
By Chitrsen Sahu

UP News: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के बाहर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों (D.El.Ed Trained Candidates) का धरना प्रदर्शन पिछले 8 दिनों से जारी है। धरना प्रदर्शन के आठवें दिन अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी कान पकड़कर मुर्गा बने और जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने CM योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए कहा कि हमसे गलती हो गई जो मास्टर बनने के लिए डीएलएड प्रशिक्षण किया। अगर डीएलएड नहीं किया होता तो दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती।

28 मई से धरने पर अभ्यर्थी

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर 28 मई से धरने पर बैठे हैं। इस आंदोलन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण, डीएलएड/बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हैं।

जुलूस के बाद किया हनुमान चालीसा का पाठ

6 साल से ज्यादा समय हो गए जब से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती होने की प्रतीक्षा हो रही है, अब डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे चुका है। बुधवार को अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर आयोग के कार्यालय के चारों ओर घूमकर जुलूस निकाला। सरकार से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की गुहार लगाई। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने धरने पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों से बात की, लेकिन अभ्यर्थी धरने से हटने को तैयार नहीं हुए। देर रात को अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार और आयोग का अनुपात-समानुपात का भूत उतारने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ के साथ भजन कीर्तन किया। कहा- आज नहीं तो कल अंधेरे से प्रकाश की किरण निकलेगी।

लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी का इंतजार

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का पिछला विज्ञापन साल 2018 में जारी किया गया था। इसके बाद कोई भर्ती नहीं हुई और इन 7 सालों में तकरीबन 16 लाख छात्रों ने डीएलएड का कोर्स पूरा कर लिया, जिन्हें अब नौकरी के लिए नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार है।

Next Story