Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में मची भगदड़, 15 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग घायल

Prayagraj Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर है. महाकुंभ में मंगलवार ,28 जनवरी देर रात महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 15 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. कई लोगों के घायल हो गए है.

Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में मची भगदड़, 15 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग घायल
X
By Neha Yadav

Prayagraj Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर है. महाकुंभ में मंगलवार ,28 जनवरी देर रात महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 15 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. कई लोगों के घायल हो गए है.

जानकारी के मुताबिक़, आज मौनी अमावस्या की पावन तिथि है. आज के दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज के संगम तट पर अखाड़ों का अमृत स्नान होना था. इसके लिए मंगलवार से ही लोग पहुंचे लगे तेह. इसी बीच मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात तक़रीबन डेढ़ बजे मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे थे. उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई.

जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे और फिर अफरातफरी के दौरान कुछ महिलाएं नीचे गिर गईं और उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए. भगदड़ की सूचना पर मेला अधिकारी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और भीड़ पर काबू पाया गया. घटनास्‍थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीँ मौके पर तत्काल एंबुलेंस बुलाई गयी. सभी घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 15 से लोगों की मौत हो गई है. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. कई लोग परिवार से बिछड़ गए हैं . फिलहाल, पुलिस की टीम भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है. संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई. भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है.

दुसरी तरफ, इस हादसे के बाद अखाड़ों ने बड़ा फैसला लिया है. सभी 13 अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया है. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा , "यह दुखद घटना है. जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ. अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है. वहीँ, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, "जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे. जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए "

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बारे में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और घटना की जानकारी ली है. वहीँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story