Teacher Crime News: टीचर ने नर्सरी के बच्चे को मारा थप्पड़, कान-मुंह से निकलने लगा खून… मासूम ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के चार वर्षीय छात्र मुंह और नाक से खून बहने लगा. और फिर उसकी मौत हो गई.

CG Crime News
Teacher Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल टीचर के थप्पड़ मारने से नर्सरी के चार वर्षीय छात्र मुंह और नाक से खून बहने लगा. और फिर उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक़, मामला प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल डीडी एस जूनियर हाईस्कूल का है. प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पश्चिम पट्टी में रहने वाले वीरेंद्र के चार वर्षीय बेटा शिवाय डीडी एस जूनियर हाईस्कूल में पढता था. उसी स्कूल में उसका एक भाई सुमित और एक बहन पूर्वी भी पढ़ती थी. परिजनो का आरोप है टीचर के थप्पड़ मरने से चार वर्षीय शिवाय की मौत हो गयी.
दरअसल, उसी स्कूल में पढ़ने वाले मृतक शिवाय के भाई ने परिजनो को बताया कि शिवाय रो रहा था. जिसके बाद टीचर उसे लेकर मेरे क्लास में आई और बेंच पर बैठा दिया. इसके बाद भी जब उसने रोना बंद नहीं किया तो एक टीचर ने उसे फिर थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ इतनी तेज थी कि शिवाय का सिर बेंच से टकरा गया और वह जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरते ही उसके मुंह और नाक से खून आने लगा.
इसके बाद शिवाय पानी मांगने लगा. लेकिन टीचर ने उसे पानी नहीं दिया. कुछ देर बाद उसकी आवाज बंद हो गई. उसका हिलाना डुलना बंद हो गया. टीचर ने भी उसे हिलाया पर वह कुछ नहीं बोला. इसके बाद टीचर बाहर आयी और मम्मी पापा इसकी सूचना दी. फिर बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है. परिजनों ने स्कूल के टीचरों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. डीसीपी गंगा नगर विवेक यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में बच्चे के तीन जगह पर चोट के निशान मिले हैं. बच्चे की आई ब्रो, टांग और प्राइवेट पार्ट्स में भी चोट के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
