Prayagraj Crime News: नाराज पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर मरते दम तक पीटा, फिर गंगा नदी में बहाई लाश, आखिर किस बात की दी सजा?
Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने पति की पीटपीट कर ह्त्या कर दी. उसके बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया.

Jashpur Crime News
Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने पति की पीटपीट कर ह्त्या कर दी. उसके बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया.
पत्नी ने बेटो संग मिलकर पति को मारा
यह पूरा मामला, मांडा रानी थाना क्षेत्र के तारा मोहल्ला का है. यहाँ रहने वाले 58 वर्षीय दिनेश कुमार मौर्य की बुधवार को बेहरमी से ह्त्या कर दी गयी. हत्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटे थे. दिनेश कुमार की पत्नी सोना देवी व बेटे अनिल कुमार और सुनील कुमार ने उसे घर के नीम पेड़ में बाँधा, उसके बाद दिनेश को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. उसे इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गयी.
गंगा में बहाया शव
माँ और बेटों ने हत्या के बाद उसके शव को गंगा नदी में ले जाकर बहा दिया. किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना 112 डायल कर पुलिस को दी. जब घटना स्थल पर शाम को मांडा पुलिस गई तो बताया गया कि शव का अंतिम संस्कार हो चुका है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला शव को जलाया नहीं बल्कि गंगा नदी में बहा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन की तो गुरुवार शाम दिनेश का शव डेंगुरपुर गंगा घाट पर मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी बोली- पति शराबी था
वहीँ, पूछताछ में माँ और बेटों ने बताया कि दिनेश शराब पीने के आदी था. नशे के लिए उसने एक दिन पहले घर में रखी सरसों की एक बोरी बेच दी थी. जिससे उनके सामने पैसे की समस्या उत्पन्न हो गयी. जब पत्नी सोना देवी ने उसे बुरा भला कहा तो उसे गुस्सा आ गया अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ा. माँ को बचाने के लिए बेटों ने उसपर हमला कर और पेड़ से बांधकर पीटा. जिससे उसकी मौत हो गयी. फ़िलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
