Begin typing your search above and press return to search.

Pratapgarh News: शादी के 10 साल बाद टूटा भरोसा, पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, पति ने उठा लिया खौफनाक कदम

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव से एक ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में के लोगों को सन्न कर के रख दिया है.

Pratapgarh News: शादी के 10 साल बाद, पति ने बीवी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा... फिर ऐसा कदम उठाया सुनकर कर दंग रह लोग
X

सांकेतिक फोटो

By Ragib Asim

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव से एक ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में के लोगों को सन्न कर के रख दिया है. प्रतापगढ़ में दो बच्चों की मां ने पंचायत की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ विवाह कर लिया जबकि इस दौरान उसका पति भी मौके पर मौजूद रहा.

दरअसल आशीष तिवारी ने बीते शनिवार की रात अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया. इस घटना के बाद आशीष ने तत्काल इसकी सूचना थाना आसपुर देवसरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी अमित शर्मा को थाने ले गई.

इसके बाद गांव में दिनभर पंचायत चलती रही. पंचायत के दौरान पत्नी पिंकी अपने प्रेमी अमित शर्मा के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बावजूद वह अपने फैसले पर कायम रही.

बताया गया कि आशीष तिवारी और पिंकी की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा अभिनव 7 साल और छोटा बेटा अनुराग 4 वर्ष का है. दोनों बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से इनकार कर दिया और पिता के साथ रहने की इच्छा जताई.

पति ने कराई प्रेमी से शादी

पंचायत में सामाजिक सहमति बनने के बाद आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी पिंकी की शादी उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में करवा दी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि अमित शर्मा थाना दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का निवासी है. इस अनोखी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. गांव से लेकर आसपास के इलाकों में यह मामला लोगों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story