Pratapgarh Jail HIV News : जेल में HIV विस्फोट : 7 किन्नर निकले पॉजिटिव, वेश बदलकर साथ रह रहे पुरुष का भी खुला राज, पढ़े पूरी खबर
Pratapgarh Jail HIV News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जेल में बंद किए गए 13 किन्नरों में से 7 किन्नर शुरुआती जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है

Pratapgarh Jail HIV News : जेल में HIV विस्फोट : 7 किन्नर निकले पॉजिटिव, वेश बदलकर साथ रह रहे पुरुष का भी खुला राज, पढ़े पूरी खबर
प्रतापगढ़ : Pratapgarh Jail HIV News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला जेल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जेल में बंद किए गए 13 किन्नरों में से 7 किन्नर शुरुआती जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है, इस बड़े खुलासे के बाद जेल प्रशासन में बवाल मच गया है, आनन फानन में सभी संक्रमितो को बैरको से अलग कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है और उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है
Pratapgarh Jail HIV News : झगड़ा होने के बाद पहुंचे थे जेल
यह पूरा मामला बीते रविवार को शुरू हुआ था, जब नगर कोतवाली के अचलपुर इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए दोनों तरफ के 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जेल प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी की इन्हे किस बेरक में रखा जाए, क्योंकि इनकी पहचान और सुरक्षा को लेकर शक था
जांच में खुलासे ने उड़ाए होश
जेल के नियमो के मुताबिक जब सभी 13 लोगों की मेडिकल जांच कराई गई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए डॉक्टरो ने जब एचआईवी टेस्ट किया, तो 7 किन्नरो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके अलावा, शारीरिक जांच में यह भी पता चला की किन्नरों की इस टोली में एक शख्स पुरुष है, जो वेश बदलकर उनके साथ रह रहा था पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया की वह लंबे समय से इनके साथ रह रहा है और उसमे पुरुषो वाली कोई बात नही है
जेल प्रशासन हुआ सतर्क
जेल अधीक्षक ऋषभ द्वेदी ने बताया की संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी पॉजिटिव कैदियो को अलग बैरक में रखा गया है, प्रशासन ने उन लोगो को भी सचेत किया है जो मंगलवार को इनसे मिलने जेल पहुंचे थे, जेल अधिकारियो का कहना है की जो लोग पिछले कुछ समय में इन किन्नरों के संपर्क में रहे है, उन्हें भी अपनी एचआईवी जांच तुरंत करानी चाहिए
असली और नकली किन्नरों का खुलासा
इस घटना के बाद शहर में नकली किन्नरों को लेकर भी खुलासा हुआ है, लोगों का कहना है की कमाई के चक्कर में अब कई पुरुष भी अपना वेश बदलकर किन्नरो के गुटो में शामिल हो रहे है बधाई मांगने और दुकानो से वसूली करने के नाम पर ये लोग अपनी असली पहचान छिपाकर घूम रहे है
