Begin typing your search above and press return to search.

कैफे में बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ा रही थी बहन, तभी पहुंच गया भाई, फिर जो हुआ उसे सुन कांप उठेगी रूह ....देखिए वीडियो

पुड जिले के नगर कोतवाली फ्रीगंज थाना क्षेत्र के कैफे में मारपीट की वजह से अफरा-तफरी मच गई| पिज्जा कैफे में युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी तभी युवती के भाई ने उसे देख लिया, और अपने दोस्तों के साथ मिल कर यवती के प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी

कैफे में बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ा रही थी बहन, तभी पहुंच गया भाई, फिर जो हुआ उसे सुन कांप उठेगी रूह ....देखिए वीडियो
X
By Madhu Poptani

UP HAPUR NEWS : उत्तरप्रदेश के हापुड जिले के नगर कोतवाली फ्रीगंज थाना क्षेत्र के कैफे में मारपीट की वजह से अफरा-तफरी मच गई| दरअसल, पिज्जा कैफे में युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी तभी युवती के भाई ने उसे देख लिया, और अपने दोस्तों के साथ मिल कर यवती के प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी|

इस दौरान जब युवती ने बीच बचाव करने की कोशिश की भाई ने युवती पर थप्पडों की बारिश कर दी | पूरी घटना कैफे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |



वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे 6-7 लोग लाठी डंडों के साथ कैफे में घुसते है और फिर मारपीट करना शुरु कर देते है|वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की| नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने की मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर, मामले की जांच कर रही हैं

Next Story