Pilibhit Road Accident: पीलीभीत में तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराई, 4 की मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल
Pilibhit Road Accident:
Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
पेड़ से टकराई डीसीएम
जानकारी के मुताबिक़, यह घटना पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे गजरौला थाना क्षेत्र के बिजनौर गांव के पास की है. शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर डीसीएम में सवार होकर काम के लिए मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे. इस दौरान डीसीएम चालक को झपकी आ गयी और डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी तेज थी वाहन पूरी क्षतिग्रस्त हो गया.
30 से ज्यादा घायल
इस हादसे में डीसीएम चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दस साल की बच्ची भी है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. वहीँ मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. फिलहल हादसे की जांच की जा रही है.