Begin typing your search above and press return to search.

Pilibhit News: पति-पत्नी की मौत से फैली सनसनी...बाथरूम के अंदर मिली दोनों की लाश, जानिए आखिर गैस गीजर कैसे बनी मौत की वजह

Gas Geyser Se Dam Ghutne Se Maut: पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गैस गीजर से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत (Gas Geyser Se Dam Ghutne Se Maut) हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

Pilibhit News: पति-पत्नी की मौत से फैली सनसनी...बाथरूम के अंदर मिली दोनों की लाश, जानिए आखिर गैस गीजर कैसे बनी मौत की वजह
X
By Chitrsen Sahu

Gas Geyser Se Dam Ghutne Se Maut: पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गैस गीजर से दम घुटने से पति-पत्नी की मौत (Gas Geyser Se Dam Ghutne Se Maut) हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

घर के बाथरूम में मिली पति-पत्नी की लाश

यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पति-पत्नी की लाश उनके ही घर के बाथरूम के अंदर संदिग्ध हालत मिली। इस दौरान गैस गीजर चालू था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दोनों कि गैस गीजर से दम घुटने से मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

किराए के मकान में रहते थे पति-पत्नी

मृतक पति-पत्नी की पहचान हरजिंदर और रेनू सक्सेना के रूप में की गई है। दोनों गुरूकुल धाम कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। वहीं हरजिंदर विकास भवन में स्थित जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRD) में फोर्थ क्लास के कर्मचारी थे। हाल ही में रेनू का हाथ टूट गया था, ऐसे में हरजिंदर उनकी देखभाल किया करते थे।

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

रविवार शाम जब हरजिंदर रेनू को बाथरूम में नहला रहे थे। इसी दौरान गैस गीजर भी चालू था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गीजर से निकली गैस के कारण बाथरूम के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई होगी और दोनों की दम घुटने से मौत हो गई होगी। देर रात तक जब घर में कोई हलचल नहीं हुई, तो पड़ोसियों ने शक के आधार पर इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाथरूम में बंद पति-पत्नी के शव को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस का इस मामले में कहना है कि दोनों की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

Next Story