Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: पानी से भरे गड्ढे में मिली 4 मासूम बच्चों की लाश, जताई जा रही ये बड़ी आशंका

Gadde Me Mili 4 Bacho Ki Lash: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (UP Prayagraj) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार मासूम बच्चों के शव (4 Bacho Ki Lash) खेत में पानी से भरे गड्ढे में मिले हैं। यह हादसा एक ऐसी लापरवाही की देन है, जिसमें मानकों को ताक पर रखकर की गई मिट्टी की खुदाई ने चार मासूमों की जिंदगियां लील लीं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

पानी से भरे गड्ढे में मिली 4 मासूम बच्चों की लाश,   जताई जा रही ये बड़ी आशंका
X
By Chitrsen Sahu

Gadde Me Mili 4 Bacho Ki Lash: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (UP Prayagraj) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां चार मासूम बच्चों के शव (4 Bacho Ki Lash) खेत में पानी से भरे गड्ढे में मिले हैं। यह हादसा एक ऐसी लापरवाही की देन है, जिसमें मानकों को ताक पर रखकर की गई मिट्टी की खुदाई ने चार मासूमों की जिंदगियां लील लीं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानिए आखिर कैसे हुआ हादसा

यह घटना मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर हुनर (5) वैष्णवी (4) , कंधा (5) और केशरी (4) रोज की तरह घर से खेलने निकले थे। जब रात हो गई और बच्चे वापस नहीं लौटे, तो घर वालों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने पड़ोसियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर रातभर बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह जैसे ही सूरज निकला, एक ग्रामीण ने गांव के बाहर धान के खेत के पास मिट्टी खनन से बने गड्ढे में एक बच्चे का शव तैरते देखा। यह दृश्य देखकर गांव में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में गड्ढे से बाकी तीन बच्चे के शव भी बरामद कर लिए गए। चार मासूमों की मौत (4 Bacho Ki Lash) ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया।

अवैध खनन बना मौत का कारण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर खेतों में जेसीबी मशीन से ईंट भट्ठों के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। यह खुदाई न केवल अवैध थी बल्कि इतनी गहरी थी कि बारिश का पानी भरते ही गड्ढा जानलेवा तालाब में बदल गया। न कोई चेतावनी बोर्ड था न कोई सुरक्षा व्यवस्था। बच्चों के खेल-खेल में गड्ढे के पास जाने और फिसलकर गिरने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी खुदाई गांव में आम है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहता है। अब जब चार घरों के चिराग बुझ गए हैं, तब अधिकारियों की नींद टूटी है।

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची। SDM मेजा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिक्षक मेजा संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि बच्चों के संबंध में सूचना मंगलवार रात 7 बजे मिली थी। रातभर खोजबीन के बाद बुधवार सुबह शव मिलने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल राहत राशि प्रदान करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

Next Story