Begin typing your search above and press return to search.

OYO New Guidelines: Valentine’s Day से पहले कपल्स को झटका, अब अनमैरिड लोगों को होटल में नहीं मिलेगी एंट्री, OYO ने बदला नियम

OYO New Guidelines: ओयो ने अपने नियमों में बदलाव किया है. जिससे अनमैरिड कपल्स को बड़ा झटका लगा है. ओयो ने अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों एंट्री को बैन करने का फैसला किया है.

OYO New Guidelines: Valentine’s Day से पहले कपल्स को झटका, अब अनमैरिड लोगों को होटल में नहीं मिलेगी एंट्री, OYO ने बदला नियम
X
By Neha Yadav

OYO New Guidelines: ओयो (OYO) की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढ़ना और वहां रहना आसान हुआ है. लेकिन अगर आप हॉलिडे की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. ओयो ने अपने नियमों में बदलाव किया है. जिससे अनमैरिड कपल्स को बड़ा झटका लगा है. ओयो ने अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों एंट्री को बैन करने का फैसला किया है.

OYO ने बदला नियम

दरअसल, उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में ओयो ने OYO ने एक बड़ा ऐलान करते हुए नई चेक इन पॉलिसी 2025 लागू की है. नई चेक इन पॉलिसी के तहत उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगा दिया गया है जो अविवाहित हैं. जिनकी शादी नहीं हुई है. अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल रूम्स में चेक-इन करने की इजाजत नहीं मिलेगी. नीति के मुताबिक, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन' के वक्‍त अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना पड़ सकता है.

अनमैरिड कपल को नहीं मिलेगी एंट्री

ओयो ने तत्त्काल पराभव से मेरठ में होटलों को नए नियम लागू करने के निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, लोगों के फीडबैक के आधार पर नई पालिसी को अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है. मिली जानाकरी के मुताबिक़, मेरठ में सामाजिक समूहों और कुछ स्थानीय लोगों ने कंपनी से संपर्क कर अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की थी. जिसके बाद यह फैंसला लिया गया है.

35 देश में उपलब्ध है ओयो

ओयो भारत का भरोसेमंद साइट है. OYO की शुरुआत 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी. जो किफायती कीमत पर होटल और घर उपलब्ध कराता है. ये होटल अनमैरिड कपल्स के लिए भी बिना किसी दिक्कत के उपलब्ध थे. ओयो केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपनी सेवा दे रहा है जिसमे इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, यूएस, यूके और नीदरलैंड शामिल है. ओयो करीब 35 देश में उपलब्ध है. जिसमे 174,000 से ज्यादा होटल और होम स्टे है. ओयो का सबसे अधिक इस्तेमाल अनमैरिड कपल्स करते हैं ऐसे में नए पोलिसी से युवा वर्ग को झटका लगा है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story