Begin typing your search above and press return to search.

OBC Scholarship: ओबीसी छात्रों को बड़ी राहत! अब SC-ST और General जितनी मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें कितने को होगा फायदा

OBC Scholarship: अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र हैं तो ये खबर आपके लिए है. उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग प्रदेश के OBC छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है, शिक्षा विभाग ने OBC छात्रों को मिलने वाली राशी में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव रखी है.प्रस्ताव पर मुहर लग जाने के बाद OBC छात्रों को SC-ST और General कैटेगरी जितनी छात्रवृत्ति मिल पाएगी.

ओबीसी छात्रों को बड़ी राहत! अब SC-ST और General जितनी मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें कितने को होगा फायदा
X
By Anjali Vaishnav

OBC Scholarship: अगर आप अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र हैं तो ये खबर आपके लिए है. उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग प्रदेश के OBC छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है, शिक्षा विभाग ने OBC छात्रों को मिलने वाली राशी में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव रखी है.प्रस्ताव पर मुहर लग जाने के बाद OBC छात्रों को SC-ST और General कैटेगरी जितनी छात्रवृत्ति मिल पाएगी.

9 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश में सरकार एक अहम कदम उठाने की तैयारी कर रही है. OBC छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के सामने है. लंबे समय से ओबीसी छात्रों को आर्थिक सहायता में कम सुविधा मिलने की शिकायत उठ रही थी. अगर यह फैसला लिया जाता है तो करीब 9 लाख छात्रों को इसका सीधा फायदा होगा.

बताया जा रहा है कि, 2024-25 में लगभग 8,62,790 छात्रों ने इस छात्रवृत्ति योजना का फायदा लिया. अगर ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाती है, तो लगभग 9 लाख छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. इससे उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे वे अपनी पढ़ाई बिना किसी आर्थिक परेशानी के कर पाएंगे.

अभी इतनी मिलती है छात्रवृत्ति

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 और 10 के छात्रों को तभी छात्रवृत्ति मिलती है, जब उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो. लेकिन, इसमें अलग-अलग श्रेणियों के छात्रों को अलग-अलग राशि मिलती है, SC और ST छात्रों को 3500 रुपये सालाना, सामान्य और अल्पसंख्यक छात्रों को 3000 रुपये सालाना, और ओबीसी छात्रों को सिर्फ 2250 रुपये सालाना. बता दें कि पहले सामान्य वर्ग के छात्रों को भी 2250 रुपये मिलते थे, लेकिन 2018-19 में उनकी राशि बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई.

जल्द होगा फैसला

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति में असमानता पर दो उच्चस्तरीय बैठकें हो चुकी हैं. सरकार का उद्देश्य यह है कि सभी छात्रों को समान मौका मिले. इस बदलाव से मुख्य रूप से गरीब परिवार को बेहद फायदा मिलेगा.

Next Story