Begin typing your search above and press return to search.

Noida Fire News: धनतेरस की रात बैंक्वेट हॉल में लगी भयानक आग, इलेक्ट्रीशियन की जलकर मौत, करोड़ों का नुकसान

Noida Fire News:

Noida Fire News: धनतेरस की रात बैंक्वेट हॉल में लगी भयानक आग, इलेक्ट्रीशियन की जलकर मौत, करोड़ों का नुकसान
X
By Neha Yadav

Noida Fire News: उत्तर प्रदेश में नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा के निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में मंगलवार रात देर रात भीषण आग लग गयी. इस घटना में एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर मौत हो गई. जबकि करोड़ों का नुक्सान हुआ है.

जानकारी के मुताबिक़, घटना नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल की है. मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल में अचानक आग लग गया. आग ने कुछ ही देर में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया.

आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गयावही गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे. इस हादसे में आग की चपेट में आकर इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गयी. मृतक इलेक्ट्रीशियन की परविंदर के रूप में हुई है. परविंदर बागपत जिके के बड़ौत का रहने वाला था.

घटना को लेकर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. बैंक्वेट हॉल का ज्यादातर हिस्सा जलकर खाक हो गया. करोड़ों का नुकसान हुआ है. फिलहाल इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story