NIA Raid: नक्सलियों को फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, यूपी में 8 जगहों पर छापेमारी
NIA Raid: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को एनआई ने 8 स्थानों पर एकसाथ छापा मार दिया है। आरोप लगाया जा रहा है कि इन ठिकानों से नक्सलियों को फंडिंग की जा रही थी, इसी को लेकर एनआईए ने छापेमारी की है।
NIA Raid: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश में आज यानी मंगलवार को एनआई ने 8 स्थानों पर एकसाथ छापा मार दिया है। आरोप लगाया जा रहा है कि इन ठिकानों से नक्सलियों को फंडिंग की जा रही थी, इसी को लेकर एनआईए ने छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में जारी है।
मंगलवार सुबह से ही इन जिलों में एनआईए की टीम पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई है। बता दें कि एनआईए की टीम को इनपुट मिली थी कि युवाओं को बर्गला कर नक्सलियों को फंडिंग की जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर एनआईए की छापेमारी जारी है।
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations in Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria districts of Uttar Pradesh in connection with a CPI (Maoist) case.
— ANI (@ANI) September 5, 2023
बता दें कि इससे पहले एटीएस के अधिकारियों ने पांच नक्सलियों को बलिया से गिरफ्तार किया था। उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि पांच आरोपी जो प्रतिबंधित कम्युनिटी पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के प्रमुख सदस्य थे, उन सभी को एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया था, जहां वे सभी गुप्त बैठक कर रहे थे। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते के 3 कथित नक्सलियों की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली थी, जिनमें से एक पिता-पुत्री की जोड़ी थी।
इन तीनों की नई भर्तियां करके राज्य में नक्सली आंदोलन को फिर से स्थापित करने की योजना बनाई जा रही थी। ऐसे में देश के सभी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए समन्वित अभियानों के साथ, उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ निकट समन्वय में एनआईए का यह अभियान विद्रोहियों के लिए एक और झटका है।