Begin typing your search above and press return to search.

Muzaffarpur News: यूपी में खाकी शर्मसार, पुलिसकर्मी ने टीचर से मांगा तंबाकू, देने से इंकार किया तो गोली मारकर कर दी हत्या

Muzaffarpur News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी ने स्‍कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. वजह से यह कि दोनों के बीच तंबाकू को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने टीचर पर गोलियां बरसा दी.

Muzaffarpur News: यूपी में खाकी शर्मसार, पुलिसकर्मी ने टीचर से मांगा तंबाकू, देने से इंकार किया तो गोली मारकर कर दी हत्या
X
By Neha Yadav

Muzaffarpur News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक पुलिसकर्मी ने स्‍कूल टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. वजह से यह कि दोनों के बीच तंबाकू को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने टीचर पर गोलियां बरसा दी.

तंबाकू के लिए मारी गोली

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना रविवार, 17 मार्च को देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज के पास घटी है. वाराणसी से यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर एक टीम मुजफ्फरनगर एसडी इंटर कॉलेज आए थे. टीम में चंदौली निवासी सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार भी थे. टीम रात 1:30 बजे कंटेनर कॉपियां लेकर कॉलेज पहुंची। कॉलेज का दरवाजा बंद होने के कारण सभी बाहर रुककर आराम करने लगे. तभी टीम में शामिल मऊ जिला निवासी हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश जो बनारस में पुलिस लाइन में तैनात हैं ने अध्यापक धर्मेंद्र कुमार से तंबाकू मांगी. हेड कांस्टेबल तम्बाकू के शिक्षक को परेशान करने लगा. उनके बीच तम्बाकू को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद हेड कांस्टेबल ने गुस्से में अध्यापक धर्मेंद्र कुमार पर धड़ा - धर कार्बाइन से गोलियां बरसा दी.

नशे में था आरोपी पुलिसकर्मी

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल टीचर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अध्यापक के शव को मर्चरी भेज दिया गया है. बताया जा रहा है वारदात के दौरान आरोपी कॉन्सटेबल नशे में था. फिलहल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जाँच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story