Muzaffarpur Murder Case: बाप ने बेटी को प्यार करने के दी खौफनाक सजा, पहले बेरहमी से मारा, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर भट्ठी में जलाया
Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ एक बाप ने अपनी बेटी को प्यार करने की बेहद खौफनाक सजा दी. पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Muzaffarpur Murder Case
Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ एक बाप ने अपनी बेटी को प्यार करने की बेहद खौफनाक सजा दी. पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके शव के टुकड़े कर मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का है. आरोप नरेश पंडित के नाबालिग बेटी का उसी गांव के मिथुन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. फोन पर भी खूब बातें किया करते थे. आय दिन छुप छुपकर मिला करते थे. उनके इस प्रेम सम्बन्ध से घर वालों को ऐतराज था. मना करने के बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा. दोनों प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि घर से भागने का प्लान बना डाला.
पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत
मार्च के महीने में दोनों घर से भाग भी गए थे. लड़की के परिवार वालों ने उन्हें खोजने की कोशिश की. नहीं मिले तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. 19 मार्च को लड़की और लड़के को मुशहरी पुलिस के सामने पेश किया गया था. उसके बाद लड़की को वापस उसके पिता को सौप दिया गया. इसके बाद भी दोनों फोन पर बातें करते रहे. इस बात से लड़की के पिता बहुत नाराज थे. गुस्साए पिता ने अपनी बेटी की ह्त्या का प्लान बनाया.
टुकड़े कर भट्टी में जलाया
24 अप्रैल को पिता ने पहले घर पर पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में डीजे का इंतजाम किया गया था.घर पर डीजे और पार्टी का माहौल था. इसी दौरान मौका पाकर नाबालिग पिता ने गला घोंटकर अपनी बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव के टुकड़ों को भट्टी में डालकर जला दिया. डीजे की तेज आवाज की वजह से किसी को भनक तक नही लगी.
घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव के चौकीदार अनिल कुमार को ह्त्या की भनक लगी. उसने इसकी जानकारी मुशहरी पुलिस को दी. पुलिस युवती के पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया उससे सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसके बॉस उसने पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने ह्त्या में शामिल अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं. पुलिस जिनकी तलाश में जुट गयी है. आगे की कार्रवाई जारी है.
