Begin typing your search above and press return to search.

Muzaffarnagar Crime News: मेरठ जैसी खौफनाक वारदात! भांजे संग अफेयर में हैवान बनी पत्नी, जहर म‍िलाकर पत‍ि को पिलाई कॉफी

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऐसी ही खौफनाक वारदात सामने आयी है. पति ने पत्नी को दूसरे शख्स से बार करने से रोका तो पत्नी को इतना गुस्सा आया कि पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया

Muzaffarnagar Crime News: भांजे संग अफेयर में हैवान बनी पत्नी, जहर म‍िलाकर पत‍ि को पिलाई कॉफी
X

Muzaffarnagar Crime News

By Neha Yadav

Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. तो वहीँ अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ऐसी ही खौफनाक वारदात सामने आयी है. पति ने पत्नी को दूसरे शख्स से बार करने से रोका तो पत्नी को इतना गुस्सा आया कि पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया.

किसी और से बात करती थी पत्नी

यह पूरा मामला, मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के भगेला गांव का है. यहां के रहने वाले 26 वर्षीय अनुज शर्मा की दो साल पहले पिंकी उर्फ सना से शादी हुई थी. पिंकी उर्फ सना गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीनों बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया था. आयदिन दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था.

पिंकी मोबाइल पर किसी शख्स से बात करती थी. ये बात पति को पसंद नहीं थी. इसे लेकर दोनों झगड़ते रहते थे. झगड़ा इतना बढ़ गया था बात मारपीट और पुलिस थाने तक भी पहुंची. एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीन लिया और उसमें उस लड़के के साथ की गई बातचीत देखी. साथ ही दोनों की फोटो भी देख ली. अनुज ने समझाया भी. लेकिन बात इतनी बढ़ी कि पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की सजिश रची.

जान से मारने की रची साजिश, पति की कॉफी में मिलाया जहर

25 मार्च को पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर अनुज को पिला जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. अनुज को परिजन खतौली के अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया. जहाँ उसका इलाज जारी है.

पत्नी झूठे केस में फंसाने की देती थी धमकी

पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर चलता था. जो शादी के बाद भी जारी रहा. इस बारे में अनुज को पता था. मना करने पर वह अनुज व स्वजन को परेशान करने लगी और बात-बात पर अनुज को जान से मरवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी. बताया जा रहा है प्रेमी पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था. जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story