Begin typing your search above and press return to search.

Muradabad Syntex Warehouse Fire: सिनटेक्स गोदाम में भीषण आग,DM-SSP ने संभाला मोर्चा

Muradabad Syntex Warehouse Fire: उत्तरप्रदेश में सिनटेक्स कंपनी में भीषण आग आग लग गई, सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के 150 घरों को खाली कराया गया है.

Muradabad Syntex Warehouse Fire: सिनटेक्स गोदाम में भीषण आग,DM-SSP ने संभाला मोर्चा
X
By Anjali Vaishnav

Muradabad Syntex Warehouse Fire: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में स्थित सिनटेक्स कंपनी के गोदाम में गुरुवार दोपहर 3 बजे आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के 150 घरों को खाली कराया गया.आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 5 किलोमीटर दूर से धुआं देखा जा सकता था.

DM-SSP ने संभाला मोर्चा

आग की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए, उन्होंने सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के 150 घरों को खाली कराया. गोदाम में प्लास्टिक के सामानों का भंडारण था, जिससे आग तेजी से फैल गई. आग की भीषणता के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया था, जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया था. इसलिए अधिकारियों ने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को घरों से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा, पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करने के लिए अनाउंसमेंट किया और एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई.

कोई जनहानि नहीं

अग्निशमन विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया. आग के कारण आसपास के दो-तीन घरों में भी फैल गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. एक कर्मचारी और एक चौकीदार को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

आग पर काफी हद तक पा लिया गया काबू

अधिकारियों का दावा है कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, हालांकि, आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, गोदाम के मालिक सनी दुबे ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है,आग बुझाने के लिए रामपुर और अमरोहा से भी फायर फाइटर्स और फायर टेंडर बुलाए गए हैं.

Next Story