Begin typing your search above and press return to search.

UP News: पिता के हाथों गई बेटे की जान, बंदरों पर फेंकी कुल्हाड़ी से कटी बेटे की गर्दन

पिता के हाथों गई बेटे की जान, बंदरों पर फेंकी कुल्हाड़ी से कटी बेटे की गर्दन
X
By Chitrsen Sahu

UP News: मुरादाबाद: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में पिता के हाथों अपने इकलौते ढाई साल बेटे की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि पिता ने बंदरों को भगाने के लिए कुल्हाड़ी फेंकी थी जो बच्चे के गर्दन पर जा लगी। जिससे बच्चा घायल होकर तड़पने लगा। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन मासूम ने दम तोड़ दिया।

बंदर भगाने के दौरान हुआ हादसा

यह घटना कटघर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, देवापुर गांव निवासी लाखन सैनी ई-रिक्शा चालक हैं। मंगलवार सुबह उनका ढाई साल का बेटा आरव घर में खेल रहा था। इसी दौरान बंदरों का एक झुंड आ गया। बंदरों को भगाने के लिए लाखन कुल्हाड़ी लेकर छत पर चढ़ गया और कुल्हाड़ी फेंकी। लेकिन, वह कुल्हाड़ी आंगन में मौजूद बेटे की गर्दन पर जा लगी। बेटे की चीख सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मौसा और पंचायत सदस्य के दावे अलग-अलग

घटना को लेकर परिवार और पड़ोसियों के बयान भी अलग-अलग है। बच्चे के मौसा का आरोप है कि यह हत्या है। उनके मुताबिक, पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद पिता ने दादा की गोद से बच्चा छीनकर उसकी गर्दन काट दी। वहीं, एक स्थानीय जिला पंचायत सदस्य का दावा है कि बच्चे की गर्दन में सरिया घुस गई थी, जो बंदरों की उछलकूद के दौरान छत से गिर गई थी।

पुलिस ने माना हादसा

कटघर थाना प्रभारी ने फिलहाल इसे एक हादसा मानते हुए बताया कि बंदरों को भगाते समय कुल्हाड़ी का बेंत लाखन के हाथ में रह गया, जबकि उसका लोहे का हिस्सा नीचे खड़े आरव की गर्दन में लग गया। इससे गंभीर रूप से घायल हुए आरव को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story