Begin typing your search above and press return to search.

Mukhtar Ansari News: जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती, कुछ दिन पहले लगाया था जहर देने का आरोप

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई. मुख़्तार का आईसीयू में चल रहा है.

Mukhtar Ansari News: जेल में बंद डॉन मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत,  ICU में भर्ती, कुछ दिन पहले लगाया था जहर देने का आरोप
X
By Neha Yadav

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई. मुख़्तार का आईसीयू में चल रहा है.

देर रात सीने में हुआ दर्द

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात मुख्तार अंसारी को घबराहट और सीने में दर्द होने लगी. जिसके बाद जेल प्रशासन में आधी हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने डॉक्टर्स को बुलाया। जिसके बाद डॉक्टर्स की सलाह पर मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराया गया है. वहीँ उनके परिवार को वालों को भी बुलाया गया है.

मुख्तार ने लगाया जहर देने का आरोप

बता दें कुछ दिन पहले 19 मार्च को मुख्तार अंसारी ने जेल के खाने में जहर देने का आरोप लगाया था. 21 मार्च को बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट में चर्चित एम्बुलेंस मामले में पेशी के दौरान जज कमलकांत श्रीवास्तव के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमे जहर देने की बात लिखी थी. मुख्तार ने कहा 19 मार्च की रात में मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया. जिसे खाने के बाद घबराहट होने लगी और मेरी तबियत बिगड़ गयी.

वहीँ दो दिन पहले मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर एक जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किया जा चुके हैं. सरकार की ओर से इस प्रकार का मामला सामने आने के बाद जांच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story