Begin typing your search above and press return to search.

Moradabad Madrasa News: मदरसा प्रबंधन ने 7वी की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, नहीं देने पर निकालने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार, प्रिंसिपल हुआ फरार

Moradabad Madrasa News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ मदरसा में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. मदरसे के एडमिशन सेल इंचार्ज ने आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की डिमांड कर (Moradabad Madrasa News) दी.

Moradabad Madrasa News: मदरसा प्रबंधन ने 7वी की छात्रा से मांगा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, नहीं देने पर निकालने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार, प्रिंसिपल हुआ फरार
X
By Neha Yadav

Moradabad Madrasa News: मुरादाबाद: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ मदरसा में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. मदरसे के एडमिशन सेल इंचार्ज ने आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की डिमांड कर (Moradabad Madrasa News) दी. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मदरसे का प्रिंसिपल अभी फरार है.

सातवीं की छात्रा से मांगा गया वर्जिनिटी सर्टिफिकेट

मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात का है. मदरसा जामिया एहसानुल बनात गर्ल्स में एडमिशन इंचार्ज ने सातवीं की छात्रा से आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की. नहीं देने पर निकालने की धमकी दी.

नहीं देने पर निकालने की धमकी

दरअसल, पीड़ित परिवार चंडीगढ़ का रहने वाला है. उनकी 13 साल की बेटी मुरादाबाद के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात मदरसे में 2024 में 7वीं से पढ़ रही है. बेटी ने सातवीं कक्षा पास कर ली और इस बार आठवीं कक्षा में दाखिला होना था. लेकिन इस बार मदरसे के एडमिशन इंचार्ज ने बच्ची से मेडिकल कराकर वर्जिनिटी सर्टिफिकेट देने की मांग की. अगर सर्टिफिकेट नहीं जमा किया गया तो उसे मदरसे से निकाल दिया जाएगा. उसे टीसी थमा दिया जायेगा.

प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज

इस संबंध पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराया. उन्होंने बताया, 21 अगस्त को उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे पहुंची तो प्रबंधन ने वापस लेने से मना कर दिया. प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मो. शाहजहां ने कहा, बेटी के मेडिकल करवाने के बाद ही एडमिशन मिलेगा, उन्हें सूचना मिली है कि इनके पिता बेटी के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं. ऐसे में मेडिकल टेस्ट के बाद ही एडमिशन लिया जायेगा. वरना टीसी ले जाओ, जिसके बाद बच्ची की माँ ने 500 रुपए देकर टीसी फॉर्म भरा. आरोप है कि दोनों ने पहले ही 35 हजार रुपये जमा करा लिए और फिर इसके बाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की गई.

शिकायत में बच्ची के पिता ने बताए, पैसे लेने के बाद भी बच्ची का टीसी नहीं दिया गया. जिस वजह से कहीं और एडमिशन नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं जब पिता मदरसा पहुंचे तोमदरसा स्टाफ ने अभद्रता की और धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया. जिसके पीड़ित ने शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की.

आरोपी एडमिशन सेल गिरफ्तार अन्य फरार

मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते पिता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 79, 351(2),352, 316(2) और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया और मामले की जांच कराई. शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले के रानी पत्रा थाना क्षेत्र के पुरखरिया निवासी एडमिशन सेल के प्रभारी मो. शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य फरार है. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को भी दी गयी है. फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story