Ghaziabad News: मोबाइल की लत ने ली जान! भाई के डांटने पर युवती ने उठाया आत्मघाती कदम
इस आधुनिक दुनिया में एक ओर जहां मोबाइल ने कुछ लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इसकी लत ऐसी लगी है कि वह इससे थोड़ी देर के लिए भी दूर नहीं रह पाते।

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद: इस आधुनिक दुनिया में एक ओर जहां मोबाइल ने कुछ लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इसकी लत ऐसी लगी है कि वह इससे थोड़ी देर के लिए भी दूर नहीं रह पाते। इसी से मिलता जुलता एक खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां एक युवती को उसके भाई ने डांटकर मोबाइल चलाने से मना कर दिया, जिससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पढ़िए पूरा मामला
यह पूरा मामला, मसूरी थाना क्षेत्र के मिसलगढ़ी गांव का है। जहां एक युवती ने मोबाइल छीनने और डांटने से नाराज होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार छत पर सो रहा था, तभी युवती मोबाइल चला रही थी, जिसे उसके भाई ने देख और उसे डांटते हुए मोबाइल छीन लिया। इसके बाद युवती नाराज हो गई और नीचे कमरे में जाकर उसने खुद को अदर बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसकी बड़ी बहन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो इसकी जानकारी उसने मां और भाई को दी। उन्होंने जैसे-तैसे दरवाजे को तोड़ा, इसके बाद अंदर का नाजारा देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, वह जैसे ही अंदर पहुंचे तो युवती फांसी के फंदे से लटकी मिली। बताया जा रहा है कि युवती ने अपनी चुनरी के सहारे पंखे पर फांसी का फंदा बनाया और अपनी जान दे दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।