Begin typing your search above and press return to search.

MLA Pooja Pal News: कौन है विधायक पूजा पाल? अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सपा पार्टी होगी मेरी मौत की जिम्मेदार

MLA Pooja Pal News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल (Chail MLA Pooja Pal) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले भाजपा की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था. वहीँ, अब उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अपनी हत्या का जिम्मेदार ठहराया है.

MLA Pooja Pal News: कौन है विधायक पूजा पाल? अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप
X

MLA Pooja Pal News

By Neha Yadav

MLA Pooja Pal News: कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल (Chail MLA Pooja Pal) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले भाजपा की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था. वहीँ, अब उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अपनी हत्या का जिम्मेदार ठहराया है.

विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी

दरअसल, विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है. जिसमे उन्होंने कहा, "अगर उनकी ह्त्या होती है तो उसके जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे. विधायक पूजा पाल ने चिट्ठी में लिखा, "मैं संघर्ष करके दो बार विधायक बनी बिना समाजवादी पार्टी के सहयोग के, किन्तु मेरे पति के हत्यारे को पहले की सरकारों द्वारा संरक्षण दिया जाता रहा है, आपके आने के उपरान्त हमें कुछ आपके कार्य व्यवहार से ऐसा आभाष हुआ कि अपराधियों के विरूद्ध आप हम जैसे पिछड़े/गरीब लोगों को भी न्याय दिला सकते हो, इसी कारण मैनें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं / नेताओं के कहने से पार्टी ज्वाइन कर चुनाव लड़ी और तीसरी बार विधायक बनी, किन्तु जब मैं समाजवादी पार्टी में कार्य करने लगी तो मुझे एहसास होने लगा कि यहाँ पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सब दूसरे दर्जे के नागरिक है, पहले दर्जे के नागरिक तो मुस्लिम ही है, वह चाहे जितने बड़े अपराधी हों, उनको सम्मान देना, उनको ताकत देना, उनकी शक्ति बढ़ाना समाजवादी पार्टी की पहली प्राथमिकता है.

मैंने बहुत प्रयास किया कि आप हमारे पति के हत्यारों को उनके किये कि सजा दिलायेगें, लेकिन उत्तरोत्तर प्रयास के बावजूद सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. उन्होंने आगे लिखा, "आप, आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया, ऐसे कई बार अवसर आये जब आपने कभी कॉग्रेस को वोट दिया / दिलाया और कभी बसपा को वोट दिया /दिलाया. आपने अपने स्वार्थ में अपनी सैफई प्राइवेट लि० कम्पनी को बढ़ाने के लिये दूसरे दलों को वोट दिलाकर / देकर समर्थन किया, अगर आप अपने स्वार्थ में ऐसा कर सकते हो तो नौ दिन की विवाहिता बेटी विधवा हो गयी और उसको किसी ने यदि न्याय दे दिया और हमने इतने बड़े काम के बदले न्याय देने वाले को सिर्फ धन्यवाद दे दिया तो मुझे पार्टी से निकाल दिया जाता है, जबकि यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.

सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर हुई पति की हत्या

आप और हम दोनों ने बहुत करीब से देखा है कि आजाद भारत के इतिहास में मेरी जैसी बदनसीब बेटी कोई दूसरी नहीं होगी, जिसके पति की सिर्फ इसलिये हत्या कर दी जाती है कि उसने संविधान और लोकतन्त्र के आधार पर चुनाव जीता हो, किन्तु जो हारा हो, यह कहकर मेरे पति की हत्या कर देता है कि भले ही जनता ने चुनाव जितवा दिया हो, मैं तुम्हें हरा दूँगा और उनकी हत्या कर दी जाती है, हत्या किये जाने का अगर तरीका एक बार अखिलेश यादव जी फिर से आप अपने दिमाग पर जोर दीजिये कि प्रयागराज की सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर मेरे पति की हत्या होने के बाद जब उन्हें हास्पिटल ले जाया गया, लगभग एक घंटे बाद हास्पिटल में जाकर एके 47 राइफल से फिर से गोली चलायी गयी, कि कहीं जीवित तो नहीं है, इसी प्रकार आपकी सरकार जो संविधान बचाने का ढ़ोग करती है, में अति पिछड़े परिवार की बदनसीब बेटी के पति के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये भी नहीं दिया जाता है.

समाजवादी पार्टी मेरी मौत की जिम्मेदार

एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी पूजा पाल को समाज वादी पार्टी के लोग किस-किस तरह की गन्दी गन्दी गालियाँ शोसल मीडिया पर देते हैं, यहाँ तक की जान से मारने की भी धमकियों दी जाती हैं, किन्तु मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गयी, अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा, किन्तु आपने मुझे जिस तरह वीच रास्ते में अपमानित कर मरने के लिये छोड़ दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायिओं का मनोवल बहुत बढ़ गया है, इसलिये सम्भव है मेरे पति की भाँति मेरी भी हत्या हो जाय, यदि ऐसा होता है तो मैं सरकारों से प्रशासन से मॉग करती हूँ कि मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी / अखिलेश यादव को ही माना जाय.

कौन है पूजा पाल

विधायक पूजा पाल कौशांबी की चायल सीट से विधायक है. पूजा पाल की शादी 16 जनवरी 2005 को राजू पाल से हुई थी. राजू इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से बसपा विधायक थे. 2004 में हुये इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा उपचुनाव राजू पाल ने 5000 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने दबंग अशरफ को हराया था. हार से अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा था. जिसके बाद से ही राजू पाल अतीक गैंग के निशाने पर आ गए थे. राजू पाल ने अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ से जान को खतरा भी बताया था. वहीँ, विधायक पूजा पाल की शादी के 9 दिन बाद ही उनके पति की दिनदहाड़े 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद इलाहाबाद की सियासत में भूचाल आ गया था.

पति की ह्त्या के बाद पूजा पाल ने अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ FIR दर्ज कराई. अतीक गैंग से भिड़ने वाली वो पहली महिला थी. उन्होंने राजनीती में एंट्री की. पूजा पाल ने उपचुनाव लड़ा लेकिन उसमे हार मिली. फिर साल 2007 और 2012 में इलाहाबाद शहर (पश्चिम) से BSP से विधायक चुनी गईं. वहीँ अब 2022 में सपा के टिकट पर चायल विधानसभा सीट से विधायक बनीं. लेकिन अब उन्हें समाजवादी पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है. पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. जसिके चलते पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story