Meerut Spa Center Raid : एक लड़का, 20 लड़कियां और सब कुछ ऑनलाइन, मेरठ में पुलिस रेड के दौरान खुला चौंकाने वाला राज
Meerut Spa Center Raid : मेरठ पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, इस छापेमारी में जो हकीकत सामने निकल कर आई, उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए

Meerut Spa Center Raid : एक लड़का, 20 लड़कियां और सब कुछ ऑनलाइन, मेरठ में पुलिस रेड के दौरान खुला चौंकाने वाला राज
मेरठ, उत्तर प्रदेश : Meerut Sex Racket News : मेरठ पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, इस छापेमारी में जो हकीकत सामने निकल कर आई, उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए, चार अलग-अलग स्पा सेंटरों पर जब पुलिस की टीमों ने एक साथ छापा मारा, तो वहां 20 लड़कियों के साथ सिर्फ एक लड़का ही मिला, यह पूरा काला कारोबार व्हाट्सएप लोकेशन और ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से बहुत ही शातिर तरीके से चलाया जा रहा था
Meerut Sex Racket News : छापेमारी में 20 लड़कियां और मात्र 1 लड़का
मेरठ पुलिस को पिछले काफी समय से इस स्पा सेंटरों की आड़ में गलत काम होने की खबर मिल रही थी, कल मंगलवार को जब पुलिस की चार अलग-अलग टीमों ने अचानक छापेमारी की, तो वहां अफरा-तफरी का माहोल बन गया, पुलिस ने मौके से 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है, ताज्जुब की बात ये है की इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों के बीच केवल एक ही लड़का मौजूद था, जिससे पुलिस भी हैरान है की ये कैसा मामला है
लोकेशन भेजो और सर्विस पाओ
जब जांच हुई तो उसमे खुलासा हुआ कि ये स्पा सेंटर कोई आम मसाज पार्लर नहीं है यहां ग्राहकों को सीधे एंट्री नहीं मिलती थी, पूरा धंधा व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था ग्राहक पहले ऑनलाइन संपर्क करते थे, फिर उन्हें सर्विस की रेट लिस्ट यानि कीमत और लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी, सौदा तय होने के बाद ही ग्राहक को स्पा सेंटर एड्रेस भेजा जाता था, इस शातिर तरीके की वजह से यह गिरोह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही थी
मोबाइल और रजिस्टर खोलेंगे राज
पुलिस को मौके से कई मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और रजिस्टर मिले हैं, शुरुआती जांच में मोबाइल की चैट और फोटो से इस बात का तो पता चल गया था की यहां मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है, पुलिस अब उन नंबरों को खंगाल रही है जिनसे बुकिंग की जाती थी, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लड़कियों को कहां से लाया गया था और क्या इन्हें किसी मजबूरी या लालच में इस दलदल में धकेला गया या वो खुद अपनी मर्जी से इस धंधे में आये थे
पूरे नेटवर्क को ख़त्म करने की तैयारी
मेरठ सिटी के एसपी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, स्थानीय लोगों की शिकायतों और खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है, पकड़े गए युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस का कहना है की जो भी स्पा सेंटर बिना अनुमति के या अवैध रूप से शामिल पाए जाएंगे, उसे सील करके संचालन करने वालो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
