Begin typing your search above and press return to search.

Meerut Murder Case: 1 कमरा, 5 लाशें... एक ही परिवार के पांच लोगों का बेरहमी से मर्डर, मारकर बैड में छुपाई लाश

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली है. किसी ने पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी और घर के बाहर ताला लगा दिया.

Meerut Murder Case: 1 कमरा, 5 लाशें... एक ही परिवार के पांच लोगों का बेरहमी से मर्डर, मारकर बैड में छुपाई लाश
X
By Neha Yadav

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली है. किसी ने पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी और घर के बाहर ताला लगा दिया. एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

मामला शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन का है. यहाँ किराए के मकान में रहने वाले राज मिस्त्री मोइन व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी गई. मोईन उसकी पत्नी असमा और तीन बेटियों अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की बेरहमी से गला रेतकर ह्त्या की गयी है. सभी के शव एक ही कमरे में मिले हैं. तीन बेटियों की लाशें बेड के बॉक्स के अंदर मिली हैं. उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, बेड के बॉक्स के अंदर छुपा दिया गया. वहीँ दम्पति के हाथ पैर बंधे हुए थे.

बुधवार से लापता था परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक़, मृतक परिवार मूल रूप से रुड़की के रहने वाला था. जो करीब दो माह पहले मोइन रुडकी स्थित अपना मकान व जमीन बेचकर पत्नी असमा व तीनों बेटियों के साथ लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन में रहने आया था. यहाँ वो साजिद नामक व्यक्ति के यहाँ किराये के मकान में रहता था. मृतक परिवार बुधवार शाम से लापता था. उसके मेनगेट पर ताला लटका था.

बुधवार शाम के बाद से किसी ने भी उन्हें नहीं देखा था. मृतक के रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे लेकिन कोई भी कॉल नहीं रहा था. इसके बाद मोईन के दो भाई तसलीम और मोमिन सुहेल जो गार्डन के बराबर वाली कॉलोनी में रहते हैं वो मोइन के घर जा पहुंचे. वहां पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला. उसके बाद उन्होंने घर के अंदर झाँक के देखा तो कमरे में सबकी लाश पड़ी थी. जिसे देख सभी होश उड़ गए.

कमरे में मिली लाश

फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए. कमरे में हर तरफ खून फैला हुआ था. पुरे परिवार की हत्या कर दी गयी. जमीन पर सब सामान फैला हुआ था. कपड़े बिखरे पड़े थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठे कर लिए हैं. सभी की गला काटकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है पत्थर काटने की मशीन से गला काटा गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत इकट्ठे कर लिए हैं.

रिश्तेदारों का कहना है, मोईन की यह तीसरी शादी थी. 15 साल पहले मोईन की पहली शादी लगभग हुई थी और उसके एक बेटी भी है. पहली पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी बेटी मोईन के बहन के पास रहने लगी. मोईन ने फिर दूसरी शादी की और फिर उस से तलाक हो गया. उसके बाद उसने दस साल पहले असमा से शादी की. असमा की मोइन से दूसरी शादी है. असमा और मोईन के तीन बेटियां है. मोइन का उसके एक भाई से काफी समय से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मोइन ने उसको साढे चार लाख की बड़ी रकम भी दी थी.

मामले की जांच जारी

पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा समेत पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर 3 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है. इनमें से 2 नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. एक नामजद अभियुक्त फरार है. गिरफ़्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story