Meerut Murder Case: एनकाउंटर में मारा गया 50 हजार का इनामी हत्यारा, भाई-भाभी सहित पांच लोगों का किया था कत्ल
Meerut Murder Case: मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया है. नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी.

Meerut Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर है. मेरठ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया है. नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी.
नईम का एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी नईम भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई जगहों पर छुप कर रह रहा था. इसी बीच पुलिस को आरोपी नईम की समर गार्डन इलाके में होने की सुचना मिली थी. हत्यारे नईम को पकड़ने के लिए शनिवार सुबह पुलिस ने इलाके में घेरा बंदी की. इस दौरान नईम ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. जिसमे नईम को गोली लग गयी. घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.
पांच लोगों की हत्या की थी
दरअसल, मामला 9 जनवरी की है. नईम ने लिसाड़ी गेट थाना इलाके के सोहेल गार्डन में किराए के मकान में रहने वाले सौतेले भा राज मिस्त्री मोइन व उसके पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी थी . मोईन उसकी पत्नी असमा और तीन बेटियों अफशा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) की बेरहमी से गला रेतकर बेरहमी से मार डाला था. सभी के शव एक ही कमरे में मिले थे. तीन बेटियों की लाशें बेड के बॉक्स के अंदर मिली थी. उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, बेड के बॉक्स के अंदर छुपा दिया गया. वहीँ दम्पति के हाथ पैर बंधे हुए थे. इसके बाद वह उनके घर में ताला लगा कर फरार हो गया.
जब परिवार के कोई सदस्य नजर नहीं आये तो मोईन के दो भाई तसलीम और मोमिन सुहेल जो गार्डन के बराबर वाली कॉलोनी में रहते हैं वो मोइन के घर जा पहुंचे. वहां पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला. उसके बाद उन्होंने घर के अंदर झाँक के देखा तो कमरे में सबकी लाश पड़ी थी. फिर इसकी सूचना पुलिस को गयी थी. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी.
वहीँ, जांच शुरू की तो नईम का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर आया था. उसके खिलाफ महाराष्ट्र तथा दिल्ली में पहले से आपराधिक मामले दर्ज थे. जिसके बाद मेरठ पुलिस उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी. जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए उसका एनकाउंटर कर दिया गया है. एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि नईम एनकाउंटर कर दिया गया है. उसके पास से एक हथियार और कुछ अन्य सामान बरामद किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.