Begin typing your search above and press return to search.

Mathura Viral Video: जैकेट में कोबरा लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, कहा- इसी ने डसा है, मेरा...देखिए VIDEO

Jacket Me Cobra: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामाला सामने आया है। यहां जब एक ई रिक्शा चालक को कोबरा ने डस लिया, तो वह कोबरा को अपनी जैकेट में डालकर सीधे अस्पताल पहुंच गया (Jacket Me Cobra) और डॉक्टर को दिखाते हुए कहा कि इसी ने डसा है मेरा इलाज करो। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

Mathura Viral Video: जैकेट में कोबरा लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, कहा- इसी ने डसा है, मेरा...देखिए VIDEO
X
By Chitrsen Sahu

Jacket Me Cobra: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामाला सामने आया है। यहां जब एक ई रिक्शा चालक को कोबरा ने डस लिया, तो वह कोबरा को अपनी जैकेट में डालकर सीधे अस्पताल पहुंच गया (Jacket Me Cobra) और डॉक्टर को दिखाते हुए कहा कि इसी ने डसा है मेरा इलाज करो। इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।

जैकेट के अंदर से निकाला कोबर सांप

मथुरा जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक ई रिक्शा चालक अपनी जैकेट के अंदर कोबर सांप लेकर पहुंच आया और कहा कि इसी ने इसे ने डसा है मेरा इलाज करो। इसके बाद किसी तरह से सांप को अस्पताल से बाहर ले जाकर डब्बे में बंद किया गया और फिर ई रिक्शा चालक का इलाज शुरु किया गया।

कहा- इसी ने इसे ने डसा है मेरा इलाज करो

जानकारी के मुताबिक, ई रिक्शा चालक दीपक राजपूत अपने ई रिक्शा के लिए बैटरी लेने गया था। वहीं जब वो लौट रहा था, तभी कोबरा सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद दीपक ने सांप को अपने जैकेट के अंदर डाल लिया और सीधे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया। इसके बाद उसने डॉक्टर के सामने अपने जैकेट से कोबरा को निकाला और कहा कि इसी ने डसा है मेरा इलाज करो।

डॉक्टर और मरीजों में मचा हड़कंप

कोबरा सांप को देखते ही डॉक्टर के साथ ही मरीजों में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद डॉक्टर ने उसे सांप को बाहर छोड़कर आने को कहा और फिर उसे एक डब्बे में डाल कर छोड़ दिया गया। इधर सांप के डसने से घायल दीपक का इलाज शुरु किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का चौकाने वाला वीडियो भी सामने आया है।

Next Story